भिवानी में विधायक के रिश्तेदार पर आरोप: श्मशान भूमि के रास्ते पर कब्जे का मामला, झगड़े में 6 घायल – Loharu News

गांव फरटिया भीमा में रोष जाते ग्रामीण।
भिवानी जिले के गांव फरटिया भीमा में श्मशान भूमि के रास्ते को लेकर विवाद गहरा गया है। स्थानीय विधायक के परिवार से जुड़े व्यक्ति पर श्मशान भूमि के रास्ते में स्थित शौचालय की पंचायती जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। कब्जाधारी ने इस जमीन पर खरीफ की फसल लगा
.
घायलों का चल रहा इलाज
इस मुद्दे पर कब्जाधारी सतवीर से हुए विवाद में गांव के छह लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज भिवानी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। उमेद सिंह, बलबीर, संदीप, सोमबीर, राजवीर शास्त्री, राज सिंह समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है।

प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण।
बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की चेतावनी
उनका कहना है कि अगर श्मशान भूमि और शौचालय की पंचायती जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, तो वे बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर उच्च अधिकारियों से लेकर राज्य स्तर तक आवाज उठाएंगे।