भास्कर अपडेट्स: IPS रश्मि शुक्ला को फिर सौंपा गया महाराष्ट्र DGP का पद; चुनाव से पहले कांग्रेस ने पद से हटाने की मांग की थी

- Hindi News
- National
- Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र सरकार ने IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को राज्य की पुलिस महानिदेशक (DGP) और पुलिस बल के प्रमुख के रूप में फिर से बहाल कर दिया है। रश्मि शुक्ला को विधानसभा चुनावों से पहले इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर उनके पद से हटा दिया गया था।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने रश्मि शुक्ला को भाजपा का करीबी बताते हुए पद से हटाने की मांग की थी। इसके बाद शुक्ला को अनिवार्य अवकाश पर भेजा गया था, जबकि उनकी जगह वरिष्ठ IPS अधिकारी संजय कुमार वर्मा को एक्टिंग DGP नियुक्त किया गया था।
23 नवंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा और चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार ने शुक्ला का अनिवार्य अवकाश खत्म कर दिया और उन्हें डीजीपी के रूप में अपना कार्यभार फिर से संभालने का निर्देश दिया है।
आज की अन्य प्रमुख खबरें…
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को जमानत

पश्चिम बंगाल की विशेष प्रवर्तन निदेशालय (ED) अदालत ने सोमवार को राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को शिक्षकभर्ती घोटाले के केस में जमानत दे दी। ED ने जुलाई 2022 में मुखर्जी को गिरफ्तार किया था और उन पर चटर्जी की करीबी सहयोगी होने का आरोप लगाया था। पार्थ चटर्जी पहले से ही हिरासत में थे।
मुखर्जी ने ED अदालत में जमानत याचिका दायर करते हुए जमानत मांगी थी। हालांकि, ED ने इसका विरोध किया और कहा कि मामला अभी जांच के अधीन है, और जमानत देने से जांच प्रभावित हो सकती है। अदालत ने अर्पिता मुखर्जी को 5 लाख रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर जमानत दी है, लेकिन अदालत ने शर्त रखी है कि वे कोलकाता पुलिस की क्षेत्रीय सीमा से बाहर नहीं जाएंगी।