भास्कर अपडेट्स: हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को नया समन भेजा, थिएटर भगदड़ केस में आज पूछताछ के लिए बुलाया

25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को अल्लू अर्जुन को एक और समन जारी किया है। अल्लू को मंगलवार सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया गया है। यह समन 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले से जुड़ा है।
अल्लू को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। सिटी कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था। उसी दिन तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें चार हफ्ते सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी।
आज की बाकी बड़ी खबरें…
भुवनेश्वर में प्रेशर कुकर गोदाम में लगी आग, 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

भुवनेश्वर के सत्य नगर में एक प्रेशर कुकर गोदाम में आग लग गई। फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। फायर बिग्रेड DIG रमेश माझी ने कहा, आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अभी तक किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर भी नहीं मिली है।