भास्कर अपडेट्स: यूपी के गोंडा में एक्सीडेंट साइट पर ट्रेन सेवाएं शुरू, 18 जुलाई को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बेपटरी होने से 4 की मौत हुई थी
- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Jammu And Kashmir Infiltration | Delhi Mumbai News
2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश के गोंडा में प्रभावित डाउनलाइन मार्ग पर ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। गुरुवार (18 जुलाई) को यहां चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 21 बोगियों के पटरी से उतरने से 4 लोगों की मौत हो गई थी। 25 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को बहाली का काम पूरा होने के बाद सेवाएं फिर से शुरू हो गईं।
हादसे में पहले तीन लोगों की मौत की जानकारी थी। शुक्रवार (19 जुलाई) सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक यात्री का शव AC कोच के नीचे दबा मिला। RPF कर्मियों ने जेसीबी की मदद से कोच हटावाया। देखा तो मिट्टी के अंदर शव दबा था। युवक की उम्र करीब 40 साल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि, आतंकवादियों के शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं। सुरक्षा बलों ने सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखकर ललकारा और उसके बाद मुठभेड़ हुई।
अधिकारियों ने कहा कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। वहीं, डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक दूसरी मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए। मुठभेड़ जिले के कास्तीगढ़ इलाके में चल रही थी। इससे पहले 14 जुलाई को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी हथियारों से लैस 3 आतंकी मारे गए थे।