भास्कर अपडेट्स: मथुरा में इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, मैनेजर समेत 12 घायल; धमाका 1 km तक सुनाई दिया
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates | Rajasthan Delhi MP Uttar Pradesh Maharashtra Mumbai News | Coronavirus Vaccine Today Latest
55 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/11/भास्कर-अपडेट्स-मथुरा-में-इंडियन-ऑयल-की-रिफाइनरी-में-ब्लास्ट.png)
मथुरा में मंगलवार देर शाम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया। इसमें 12 लोग घायल हुए हैं। प्लांट वालों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। ICU में इलाज चल रहा है।
इस रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन से शट डाउन रखा गया था। सब कुछ फाइनल होने के बाद इसको दोबारा चालू किया गया। अनुमान है कि इसमें लीकेज रह गया। फर्नेस फटने से ब्लास्ट हो गया। पूरी खबर पढ़ें …
आज की अन्य बड़ी खबरें…
CISF की पहली ऑल-वूमेन रिजर्व बटालियन को केंद्र सरकार की मंजूरी, एयरपोर्ट पर तैनाती होगी
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/11/भास्कर-अपडेट्स-मथुरा-में-इंडियन-ऑयल-की-रिफाइनरी-में-ब्लास्ट.jpg)
केंद्र सरकार ने CISF को ऑल-वूमेन रिजर्व बटालियन की मंजूरी दी है। इस बटालियन में 1025 महिला सिपाही शामिल होंगी। सीनियर कमांडेंट रैंक के अफसर इस फोर्स का नेतृत्व करेंगे।इस बटालियन की तैनाती देशभर के एयरपोर्ट्स पर की जाएगी। CISF की यह यूनिट रिजर्व रहेगी। पहले से पदस्थ फोर्स को कोई और ड्यूटी मिलने पर इसे रिइंफोर्समेंट की तरह इस्तेमाल किया जाएगा।