भास्कर अपडेट्स: नागपुर में वोटिंग के बाद EVM ले जा रही कार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हमला; पुलिस बोली- मशीन वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हुई

- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Maharashtra Assembly Election 2024| Delhi Mumbai News
56 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम मतदान के बाद नागपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को स्ट्रॉन्ग रूम में ले जा रही कार में तोड़फोड़ की। घटना सेंट्रल नागपुर निर्वाचन क्षेत्र के किला इलाके में हुई, जब मतदान अधिकारी बूथ संख्या 268 से EVM को कार में रखकर स्ट्रॉन्ग रूम में ले जा रहे थे।
हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि EVM को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस EVM का वोटिंग में इस्तेमाल नहीं किया गया था। यह स्टैंडबाय पर रखी गई थी।
आज की बाकी बड़ी खबरें…
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के बाद गुजरात में भी टैक्स फ्री हुई साबरमती रिपोर्ट

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। बुधवार को फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म की सराहना की। साथ ही कहा कि फिल्म ने घटना की सच्चाई को उजागर किया है। इसके पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हरियाणा भी साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर चुके हैं।
15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म में विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना ने काम किया है। क्राइम-थ्रिलर फिल्म 2002 में हुए गोधरा कांड पर आधारित है। इसमें 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस की S6 बोगी में हुई आगजनी और उसमें मारे गए 59 कारसेवकों की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की गई है।
महाराष्ट्र में पुलिस ने ट्रक से जब्त की 10 हजार किलो से ज्यादा चांदी
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान के दिन धुले में एक ट्रक से 10,080 किलो चांदी जब्त की गई। नासिक के विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने कहा कि सुबह करीब 6 बजे रूटीन चेकअप के दौरान थलनेर पुलिस थाने की सीमा में नागपुर की ओर जा रहे ट्रक से यह जब्ती की गई। पुलिस ने चुनाव व्यय पर्यवेक्षकों और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। पुलिस का कहना है कि प्राइमाफेसी लगता है कि चांदी किसी बैंक की है। वैरिफिकेशन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने ओडिशार के पुरी पहुंचे सिंगर सोनू निगम

सोनू निगम ने ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि उन्होंने भगवान जगन्नाथ के कई गीत गाए हैं और मंदिर में जाना उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा। उन्होंने कहा, “मैंने भगवान जगन्नाथ के बहुत सारे भजन गाए हैं। मैं पहले भी दो बार जगन्नाथ मंदिर जा चुका हूँ। इस बार मुझे बहुत अच्छे ‘दर्शन’ हुए और यह एक शानदार अनुभव रहा।