Published On: Mon, Aug 5th, 2024

भास्कर अपडेट्स: जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अखनूर सेक्टर में संदिग्ध घुसपैठ; सेना ने की गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी


  • Hindi News
  • National
  • Breaking News Live Updates; Bangladesh Protest | IMD Rainfall Delhi Mumbai Jaipur Bhopal News

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टरों में सोमवार (5 अगस्त) की रविवार देर रात LOC पर संदिग्धों के दो ग्रुप देखे गए हैं। घुसपैठ को नाकाम करने के लिए सेना ने इन पर गोलीबारी की है। अधिकारियों ने बताया कि अखनूर के बट्टल सेक्टर में रात करीब डेढ़ बजे गोलीबारी की। वहीं राजौरी के सुंदरबनी-नौशेरा में रात साढ़े 12 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी गई। सेना इन इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर ड्रोन से निगरानी रख रही है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

आर्टिकल 370 हटने की 5वीं वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद, अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को आज पांच साल हो गए हैं। इसके चलते आज (5 अगस्त) जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति और गाड़ी पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं सुरक्षा कारणों की वजह से अमरनाथ यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।

5 अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य का स्पेशल स्टेटस खत्म हो गया था। साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था। वहीं बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई जो 19 अगस्त तक चलेगी।

बिहार के हाजीपुर में 9 कावड़ियों की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया डीजे; 15 सेकेंड तक चिपके रहे

हाजीपुर में सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा हरिहर नाथ को जलाभिषेक करने सोनपुर जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं की DJ ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाने के सुल्तानपुर गांव में रात करीब 12 बजे हुआ है।

चंद सेकेंड में हादसा हो गया। 15 सेकेंड तक शव ट्रॉली से चिपके रहे। करंट लगने के बाद लोगों के शव जलते रहे। बताया जा रहा है कि डीजे ट्रॉली पर 12-15 लोग सवार थे। 9 की मौत हुई, 2 घायल हुए हैं, बाकी लोग बच गए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>