भास्कर अपडेट्स: असम में पुलिस ने 76,000 याबा टैबलेट जब्त कीं, 3 गिरफ्तार; 1 Kg क्रिस्टल मेथामफेटामाइन भी सीज
- Hindi News
- National
- Assam Police Seize 76,000 Yaba Tablets, Arrest 3; 1 Kg Crystal Methamphetamine Also Seized
34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
असम पुलिस ने छापेमारी में 76,000 याबा टैबलेट जब्त कीं। इस दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया। 2 गाड़ियों के जरिए इन टैबलेट्स की तस्करी हो रही थी। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। छापेमारी श्रीभूमि जिले के पटेल नगर इलाके में हुई थी।
याबा टैबलेट में मेथेम्फेटामाइन और कैफीन मिला होता है। यह लाल रंग की होती है और पूर्वी म्यांमार के शान, काचिन सहित दो अन्य राज्यों में बनती है।
इससे पहले असम राइफल्स ने कस्टम डिपार्टमेंट के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में करीब 1 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन जब्त किया। इसे आमतौर पर ICE के रूप में जाना जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए है।
खबरें और भी हैं…