भारत से 46 KM दूर बस रहा स्वर्ग, यहां होगी पैसों की बारिश, खास है प्लानिंग
भारत-भूटान के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने की है प्लानिंगरेल नेटवर्क से जुड़ सकते हैं दोनों देश, सरपट दौड़ेंगी ट्रेनेंरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव असम के दौरे पर, बड़ा ऐलान संभव
नई दिल्ली/गुवाहाटी. नरेंद्र मोदी ने जबसे प्रधानमंत्री का पद संभाला है, तब से विदेश नीति पर फोकस काफी बढ़ गया है. साल 2014 से लेकर मौजूद समय तक भारत ने विभिन्न इंटरनेशनल फोरम पर अपनी मजबूत औरी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारत इंटरनेशनल पीस ब्रोकर के तौर पर भी उभरा है. खासकर पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में लगातार असरदार कदम उठाए गए हैं. चीन के साथ सीमा विवाद का शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालना इसका ताजा उदाहरण है. भारत ने अब एक और पड़ोसी देश भूटान के साथ अपने संबंधों को मजबूती देने में जुटा है. पीएम मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के बीच के रिश्तों का असर द्विपक्षीय संबंधों पर स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है. भारत इस दोस्ताना संबंध को और आगे बढ़ाते हुए दोनों देशों को रेल से जोड़ने की प्लानिंग कर रहे हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव असम के दौरे पर हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि वह इस बाबत बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
दरअसल, भूटान पड़ोसी देश हिन्दुस्तान की सीमा से महज 46 किलोमीटर की दूरी पर माइंडफुलनेस सिटी बसा रहा है. गेलेफू में प्रकृति के अनुकूल बसई जा रही स्मार्ट सिटी में अरबों रुपये का निवेश करने की योजना है. ऐसे में यहां इंफ्रास्ट्रक्चर बूम जैसी परिस्थितियां बनेंगी. नॉर्थईस्ट के सबसे बड़े राज्य असम को इसका सीधा लाभ मिलेगा. भारत इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहता है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा हाल में ही भूटान की यात्रा से लौटे हैं. भूटान नरेश के साथ उन्होंने पड़ोसी देश के अन्य हाई-रैंक्ड जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मुलाकात की है. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. सीएम हिमंता ने आनेवाले समय में भारत और भूटान के बीच होने वाली इकोनोमिक एक्टिविटी के बारे में जानकारी दी है.
गेलेफू माइंडफुलनेस प्रोजेक्ट
असम के बोंगाईगांव से महज 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गेलेफू में भूटान माइंडफुलनेस सिटी बसाने जा रहा है. इसे बिलियन डॉलर प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. यह पड़ोसी देश के लिए तो गेमचेंजर साबित होगा ही, असम को भी इससे काफी बेनिफिट होगा. असम गेलेफू में होने वाले इन्वेस्टमेंट को कैश करने में जुटा है. सीएम हिमंता ने इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बोंगाईगांव से गेलेफू के बीच रेलवे लाइन बिछाने के साथ ही 6 लेन वाला हाईवे बनाने की योजना के बारे में जानकारी दी. ऐसा होने पर भारत और भूटान के बीच वंदे भारत लग्जरी ट्रेन भी दौड़ सकेगी. साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा.
असम बन सकता है इन्वेस्टमेंट हब
सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने बताया कि भूटान नरेश के आइडिया पर गेलेफू में माइंडफुलनेस सिटी बसाया जा रहा है. इससे दुनियाभर के पर्यटकों का यहां आना-जाना होगा. भारत की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. खासकर असम को इससे काफी फायदा हो सकता है. बॉर्डर से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी बसने से असम में भी निवेश के मौके बनेंगे. सीएम हिमंता के संकेतों को मानें तो भारत और असम इस मौके को हाथ से कतई नहीं जाने देगा. रेलवे और रोड के साथ ही होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री सेक्टर में बूम आने की उम्मीद है.
Tags: Assam news, International news, National News
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 16:37 IST