भारत में कब मनाई जाएगी बकरीद? जान लें तारीख, सऊदी अरब और UAE में नजर आया चांद

Last Updated:
Eid al-Adha 2025: भारत में बकरीद 2025 में 7 जून को मनाई जाएगी, जबकि सऊदी अरब में 6 जून को. यह त्योहार पैगंबर इब्राहिम के बलिदान की याद में मनाया जाता है.

यूएई और सऊदी में बकरीद का चांद दिख गया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- भारत में बकरीद 7 जून 2025 को मनाई जाएगी.
- सऊदी अरब में बकरीद 6 जून 2025 को मनाई जाएगी.
- बकरीद पैगंबर इब्राहिम के बलिदान की याद में मनाई जाती है.
Eid Al Adha 2025: दुनिया भर के मुसलमान साल के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक ईद-उल-अजहा की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में यह जानने का समय आ गया है कि भारत में बकरीद कब मनाई जाएगी. सऊदी अरब में 26 मई को अर्धचंद्राकार चांद दिखने के साथ ही 2025 में ईद-अल-अज़हा की सही तारीख तय हो गई है. यह चांद दिखना को देश में ज़ु अल-हिज्जा की शुरुआत का प्रतीक है. इससे यह तय हो गया कि सऊदी अरब में ईद 6 जून को मनाई जाएगी.
ईद-उल-अज़हा इसे बकरा ईद, बकरीद, बख़रीद, ईद-अल-अज़हा, ईद-कुर्बान, कुर्बान बयारामी या बलिदान के पर्व के रूप में भी जाना जाता है, यह त्योहार पैगंबर इब्राहिम (अब्राहम) के बेटे की ईश्वर के प्रति सम्मान के रूप में बलिदान की याद में मनाया जाता है.
अब क्योंकि सऊदी अरब में चांद नजर आ गया है, तो देश में ईद-उल-अज़हा का जश्न 6 जून को मनाया जाएगा और भारत में एक दिन बाद यानी कि सात जून को यह त्योहार मनाया जाएगा. इसी तरह से पाकिस्तान में भी ईद उल-अज़हा शनिवार, 7 जून को मनाई जाएगी.
भारत और पाकिस्तान के अलावा मलेशिया और ब्रुनेई में भी बकरीद का त्योहार 7 जून को मनाया जाएगा, जबकि सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में बकरा ईद 6 जून को मनाया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के ग्रैंड मुफ़्ती ने ऑस्ट्रेलियाई फ़तवा परिषद के साथ मिलकर बुधवार, 28 मई 2025 को ईद उल-अज़हा के पहले दिन की पुष्टि की. गल्फ़ न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, यह 1446 हिजरी की धुल्-हिज्जा की पहली तारीख़ है.
ईद-उल-अज़हा कैसे ईद-उल-फ़ित्र से अलग है?
ईद-उल-फ़ित्र रमज़ान के अंत का प्रतीक है, जबकि ईद-उल-अज़हा, पैगंबर इब्राहिम द्वारा अपने बेटे की कुर्बानी देने की इच्छा का प्रतीक है. कुर्बानी (पशु बलि) ईद-उल-अज़हा त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें