Published On: Wed, Nov 20th, 2024

भारत-पाक बॉर्डर से 750 किमी दूर भरतपुर में पाकिस्तानी बैलून मिलने से हड़कंप, लिखा हुआ है PIA


भरतपुर : डींग जिले के सदर थाना क्षेत्र के पास माढ़ेरा के जंगलों में एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया है. इस गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स PIA का नाम और पाकिस्तान के झंडे का चिन्ह बना हुआ था. इसके अलावा उस गुब्बारे पर उर्दू में भी कुछ शब्द भी लिखे हुए थे. इस घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की

ग्रामीणों द्वारा सदर थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया उसके बाद पुलिस ने सुनिश्चित किया कि गुब्बारे में कोई संदिग्ध या खतरनाक सामग्री नहीं है. बम निरोधक दस्ते द्वारा गहन जांच के बाद यह पुष्टि की गई कि गुब्बारे में कोई विस्फोटक या अन्य खतरनाक सामग्री नहीं पाई गई इसके बाद पाकिस्तानी गुब्बारे को थाना लाकर भी उसकी जांच की गई लेकिन उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

जिला विशेष शाखा के प्रभारी प्रेमचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 2 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि माढ़ेरा के जंगलों में एक जहाज के आकार का गुब्बारा पड़ा हुआ है. इस गुब्बारे पर पाकिस्तान का झंडा और PIA लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर स्थिति की ठीक से जांच की और सुरक्षा के लिहाज से सभी आवश्यक कदम उठाए पुलिस ने गुब्बारे को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है. ताकि इस घटनाक्रम की पूरी जानकारी मिल सके फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से जांच रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के संभावित सुरागों को खोजना जारी रखे हुए है. स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया है.फिलहाल गुब्बारे से कोई भी खतरे की सामग्री नहीं मिली है.

FIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 17:01 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>