भारत गौरव ट्रेन 31 मई से चलेगी,ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन: उज्जैन-द्वारका जाने में होगी आसानी, 10 यात्री के होने पर दरभंगा से भी रवाना होगी रेल – Darbhanga News

आईआरसीटीसी 31 मई से भारत गौरव ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन धनबाद से रवाना होगी। यात्रा 12 रात और 13 दिन की होगी। ट्रेन उज्जैन, द्वारका, सोमनाथ, शिरडी, नासिक, पुणे और औरंगाबाद के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक जाएगी। वापसी 12 जून को होगी।
.
धनबाद से चलने वाली यह ट्रेन हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी। इन स्टेशनों से यात्री सवार हो सकेंगे। दरभंगा से यदि कम से कम 10 यात्री होते हैं, तो ट्रेन दरभंगा से भी गुजरेगी।
यात्रा के दौरान श्रद्धालु महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग (उज्जैन), नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और द्वारिकाधीश मंदिर (द्वारका), सोमनाथ ज्योतिर्लिंग (सोमनाथ), साईं बाबा मंदिर (शिरडी), त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग (नासिक), भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग (पुणे) और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (औरंगाबाद) के दर्शन कर सकेंगे।
स्लीपर क्लास से सफर के लिए 23,575 रुपए
यात्रा शुल्क दो श्रेणियों में तय किया गया है। बजट श्रेणी में स्लीपर क्लास से यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति शुल्क 23,575 रुपए है। कंफर्ट श्रेणी में 3 एसी क्लास से यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति शुल्क 39,990 रुपए है। मुख्य पर्यवेक्षक पूर्वी क्षेत्र कोलकाता संजीव कुमार ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए यह ट्रेन चलाई जा रही है। यात्रियों को 35% तक रियायत दी जाएगी।
यात्रा में वातानुकूलित या गैर वातानुकूलित होटल में रात्री विश्राम की व्यवस्था होगी। यात्रियों को शाकाहारी नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, सुबह-शाम चाय और प्रतिदिन एक पानी की बोतल दी जाएगी। घूमने के लिए वातानुकूलित या गैर वातानुकूलित बसें रहेंगी। कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट मौजूद रहेंगे।

आईआरसीटीसी के अधिकारी ने जानकारी दी है।
बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी कार्यालय, बिस्कोमान टावर (चौथा तल्ला), पश्चिमी गांधी मैदान पर संपर्क कर सकते हैं। फोन नंबर 8595937731 और 8595937732 पर भी जानकारी ली जा सकती है। बुकिंग www.irctctourism.com वेबसाइट या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट के माध्यम से की जा सकती है।