भारतीय कंपाउंड मिक्स्ड टीम आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-2 के फाइनल में: सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को हराया; गोल्ड के लिए अमेरिकी टीम से भिड़ेगी

- Hindi News
- Sports
- Archery World Cup Stage 2 Finals India Team Update; Jyothi Surekha | Priyansh
10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रियांश ने सुरेखा वेन्नम के साथ आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेप-2 के मिक्स्ड टीम में फाइनल में प्रवेश किया।
साउथ कोरिया के येचिओन में चल रहे आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में कंपाउंड में भारतीय मिक्स्ड टीम फाइनल में पहुंची। इसके साथ ही भारत के लिए दूसरा मेडल पक्का हो गया है। इससे पहले बुधवार को विमेंस टीम कंपाउंड के फाइनल में पहुंच चुकी है।
शुक्रवार को ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रियांश की जोड़ी ने कंपाउंड मिक्स्ड के सेमीफाइनल में 16 निशाने में से केवल 2 पॉइंट ही गंवाए। भारतीय जोड़ी ने साउथ कोरिया की हान सेउंगयोन और यांग जेवोन की जोड़ी को 158-157 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
शनिवार को गोल्ड मेडल के लिए ज्योति और प्रियांश का सामना अमेरिका की ओलिविया डीन और सॉयर सुलिवन से होगा। अमेरिकी जोड़ी ने सेमीफाइनल में वियतनाम को 159-152 से हराया।
विमेंस टीम भी कर चुकी है मेडल पक्का
वर्ल्ड नंबर वन भारतीय महिला कंपाउंड टीम आर्चरी के वर्ल्ड कप स्टेज-2 के फाइनल में पहले ही पहुंच गई है। ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी की तिकड़ी ने सेमीफाइनल में दुनिया के चौथे नंबर की टीम USA को 233-229 से हराया। इस भारतीय तिकड़ी ने पिछले महीने शंघाई में वर्ल्ड कप स्टेज-1 में गोल्ड मेडल जीता था।
भारतीय विमेंस टीम अब शनिवार को गोल्ड मेडल के मुकाबले में दुनिया के सातवें नंबर की टीम तुर्की से भिड़ेगी। दूसरे सेमीफाइनल में तुर्की ने साउथ कोरिया को 234-233 से हराया था। भारतीय महिला टीम के लिए यह आसान सफर था। क्वालिफाइंग दौर में दूसरे स्थान पर रहने के बाद टीम को क्वार्टर में बाई मिली थी। उन्होंने अंतिम आठ में इटली को 236-234 से हराया था।

विमेंस टीम गोल्ड मेडल के मुकाबले में दुनिया के सातवें नंबर की टीम तुर्की से भिड़ेगी।
कंपाउंड मेंस सिंगल्स में मेडल की उम्मीद बरकरार
युवा कंपाउंड तीरंदाज प्रथमेश फुगे भी व्यक्तिगत वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक की उम्मीद कर रहे हैं।