भाजपा कार्यकर्ता को घर में घुसकर पीटा: केस उठाने की आरोपी दे रहे थे धमकी, 4 कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद – Darbhanga News
दरभंगा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाबू साहेब कॉलोनी में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता राममिलन झा को उनके कॉलोनी के ही रामप्रीत झा और उनके दो बेटों ने मिलकर बुरी तरह पीटा। जख्मी राममिलन झा को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। जहा
.
राममिलन झा ने बताया कि चार कट्ठा जमीन विवाद है। जिसे रामप्रीत झा ने बेच दिया था। वहां घर बनाया जा रहा था, तो मैंने शिकायत की थी। इसी विवाद को लेकर मैंने और गौराबौराम के एक शिक्षक ने शिकायत कर 144 लगवा दिया था। थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारा शिविर में दोनों पक्ष को बुलाया गया। जहां रामप्रीत झा ने मुझे बीच में ना आने की धमकी देते हुए केस उठा लेने की हिदायत दी थी।
पीड़ित ने कहा कि जब मैं न मानता तो घर में अकेला देखकर करीब 10 लोगों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से बाइक और घर के सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी
मारपीट के दौरान शोर होने पर आसपास के लोग जुटे, जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए। पीड़ित राम मिलन झा ने बताया कि मेरे बेटे आशुतोष झा ने थाना में शिकायत की है। फिलहाल मेरा इलाज जारी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक पीड़ित की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होगी।