Published On: Thu, Nov 7th, 2024

भागलपुर में 6 घाटों पर SDRF और 13 गोताखोर रहेंगे: खतरनाक घाटों की लगातार होगी मॉनिटरिंग, आज अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धालु देंगे अर्घ्य – Bhagalpur News



भागलपुर में छठ के तीसरे दिन 6 अलग-अलग छठ घाटों पर SDRF टीम तैनात रहेगी। इसमें शहरी क्षेत्र के छठ घाटों को चयनित किया गया है। खतरनाक घाटों की पेट्रोलिंग होगी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ल

.

आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। घाटों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी।

आईपीआरडी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि 6 घाटों पर कुल 16 एसडीआरएफ और 13 गोताखोरों को लगाया गया है। जो विभिन्न घाटों पर तैनात रहेंगे। कुछ जवान लगातार छठ घाट की मॉनिटरिंग करते रहेंगे।

एसडीआरएफ और गोताखोरों की तैनाती

1) चम्पानाला घाट— SDRF टीम – दिलीप सोरेन( मो. नंबर-7903526993), संजीत कुमार (मो. नंबर – 7903199509), मनोरंजन सिंह (मो. नंबर 7549517421)।

गोताखोरों में कुंदन कुमार (मो. नंबर- 9523896358), धर्मेन्द्र कुमार (मो. नंबर- 7282858556), दिवाकर कुमार (मो. नंबर- 8051560607)।

2) बुढ़ानाथ घाट से एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट (भ्रमणशील)

एसडीआरएफ में अशोक शर्मा (मो. नंबर- 8340254124), सुबोध कुमार (मो. नंबर – 8709062566), संजय कुमार राम (मो. नंबर -7992404930)।

गोताखोरों में अमरजीत कुमार (मोबाइल नंबर- 9639071274), जनार्दन राम (मो. नंबर- 7870283588), दिलीप यादव (मोबाइल नंबर- 9162950609)।

3) मुसहरी घाट

एसडीआरएफ में रंजीत एक्का (मो. नंबर- 9113431163), मनोरंजन कुमार (मो. नंबर- 6202886899), रवि कापरी (मो. नंबर 8051519971), संदीप कुमार दास (मो. नंबर-7519768483)।

गोताखोरों में सन्नी महलदार (मो. नंबर-8770166788), गोरेलाल(मो. नंबर- 6202018517), सनोज पासवान (मो. नंबर- 9006923605), मो. मुस्तकीम (मो. नंबर- 8507165008)।

4) बरारी घाट

एसडीआरएफ में किशोर यादव (मो. नंबर- 9693209364), राजीव कुमार (मो. नंबर- 8204372158), निकुंज कुमार (मो. नंबर- 7572773420), शैलेश कुमार (मो. नंबर- 7903483843) शामिल हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>