भागलपुर में महादलित परिवारों के लिए बनेगा स्कूल: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण, कहा- विभाग को भेजेंगे रिपोर्ट – Bhagalpur News

भागलपुर में महादलित परिवार ने अलग स्कूल की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था। शुक्रवार को शिक्षा विभाग की टीम ने सुल्तानगंज प्रखंड के कटहारा पंचायत स्थित स्थल का निरीक्षण किया।
.
पनासल्ला गांव में महादलित परिवार ने प्राथमिक विद्यालय की मांग को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार, लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार और विभाग के अन्य सदस्य गांव पहुंचे।
महादलित परिवारों से मुलाकात की और प्राथमिक विद्यालय की मांग को लेकर निरीक्षण किया। बीते दिनों दर्जनों मत दलित परिवार ने मध्य विद्यालय स्कूल बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। उसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन दिया था।

निरीक्षण करते प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य।
बीडीओ की नेतृत्व में पहुंची टीम
आवेदन में उन्होंने जिक्र किया था कि महादलित परिवारों के लिए एक अलग से मध्य विद्यालय बनाया जाए। जिसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम इलाके पहुंची।
मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि गांव के ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था। इसी को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण की रिपोर्ट विभाग को भेज दी जाएगी। विभाग से जो निर्देश मिलेंगे उनके आधार पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान भारी संख्या में महादलित में परिवार के लोग मौजूद थे।