भागलपुर में बाइक-स्कूटी में टक्कर, 1 की मौत : सामने से आ रहे ट्रक में फंसकर 200 मीटर तक घसीटाते गई स्कूटी, हादसे के बाद चालक फरार – Bhagalpur News

भागलपुर में शुक्रवार को स्कूटी और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती
.
लोगों के अनुसार बाइक सवार युवक सुल्तानगंज से नाथनगर की तरफ जा रहा था और स्कूटी नाथनगर से सुल्तानगंज की तरफ आ रही थी। इसी दौरान स्कूटी अन बैलेंस हो गई। विपरीत दिशा से पिकअप आ रहा था। इसी बीच स्कूटी की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्कूटी ट्रक में फंस गई और 200 मीटर तक घसीटाती चली गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्ची पेट्रोल पंप के पास की है।
मृतक की पहचान अभी नहीं हुई
घटना की सूचना पर नाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक-स्कूटी को कब्जे में ले लिया। लोगों को पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक सुल्तानगंज और नाथनगर की तरफ भागा गया। मामले को लेकर पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस अभीरक्षा में फिलहाल शव को रखा गया है।