ब्रिज हादसे के दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी, नीतीश सरकार कराएगी जांच; फिर से नए पुल भी बनेंगे
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसके बाद नीतीश सरकार एक्शन मोड में आ गई है। राज्य के जल संसाधन विभाग ने पुलों के क्षतिग्रस्त होने के दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है। इसके लिए उड़नदस्ता से जांच कराई जाएगी। यही नहीं, टूटे पुलों की जगह नए ब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा। साथ ही नदी पर स्थित अन्य जर्जर पुलों की जगह भी नए पुल बनाए जाएंगे, ताकि भविष्य में हादसों से बचा जा सके।
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ घंटों के भीतर सीवान और गोपालगंज जिले में कई पुल और पुलिया ध्वस्त हो गए। महाराजगंज, दरौंदा, लहलादपुर, बरौली में तेज बहाव के चलते बुधवार को कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हुए। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि तेज बारिश की वजह से छाड़ी नदी में कुछ जगहों पर दशकों पुराने पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए। इनका निर्माण 30 से लेकर 80 साल पहले तक हुआ था। छाड़ी नदी पर कई पुल दशकों पुराने हैं और जर्जर हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इन पुलों का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं किया गया था। ऐसा लग रहा है कि इन पुलों में पर्याप्त फाउंडेशन का प्रावधान नहीं किया गया। साथ ही इनकी गहराई भी बहुत कम है।
बिहार में बह रहे पुल! अब पूर्वी चंपारण में 10 फीट लंबा पुलिया ढेर, दर्जनों गांव जलमग्न
दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बिहार में ब्रिज हादसों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और ग्रामीण कार्य विभाग के एसीएस दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने दोनों विभाग को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रों में जाकर पुराने पुलों का निरीक्षण करें और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी लें। साथ ही इन पुलों के रखरखाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। इसके अलावा जो पुल निर्माणाधीन हैं उनकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए।