बॉर्डर पर इकट्ठा हो रहे थे बांग्लादेशी, BSF टीम को देखते ही कर दिया हमला

BSF जवानों पर बांग्लादेश की तरफ से आए लोगों ने हमला कर दिया.धारदार हथियार का इस्तेमाल कर पेट्रोलिंग पार्टी को निशाना बनाया गया.बॉर्डर पर BSF जवानों की तरफ से बचाव में जवाबी कार्रवाई की गई.
नई दिल्ली. बांग्लादेश बॉर्डर पर मंगलवार सुबह पड़ोसी देश की तरफ से कुछ लोग इकट्ठे होने लगे. मुर्शिदाबाद जिले के मधुबना सीमा चौकी के पास से यह लोग भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास करना चाहते थे. सीमा सुरक्षा बल (BSF) जवानों की गश्त टीम की इनपर नजर पड़ गई. इससे पहले की जवान उन्हें रुकने का आदेश देते, इन बांग्लादेशियों ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया. भारतीय सुरक्षाबलों की तरफ से तुरंत इसका जवाब दिया गया. इन युवकों पर गोलियां चलाई गई. जवाबी कार्रवाई के बीच ये सभी बांग्लादेशी जंगलों में भाग निकले.
बीएसएफ की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ये सभी बांग्लादेशी तस्कर थे. चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहे जवानों ने आठ से 10 तस्करों को सीमा की ओर आते हुए देखा और उन्होंने उन्हें चेतावनी दी गई. बीएसएफ ने बताया, “तस्कर रुकने के बजाये जवानों पर धारदार हथियारों से हमला करने के लिए आगे बढ़े. एक जवान ने आत्मरक्षा के लिए हवा में एक गोली चलाई लेकिन तस्करों के आक्रामक रुख अपनाने के कारण स्थिति और बिगड़ गई और उन्होंने जवानों पर हमला कर दिया. जवान ने खुद का बचाव करते हुए अपनी इंसास राइफल से तस्करों पर गोली चलाईं.”
यह भी पढ़ें:- ये मस्तीखोर है… राव IAS कोचिंग कांड में कार ड्राइवर को लेकर पुलिस का खुलासा, जज को एक-एक कर दिखाए सबूत
बयान के मुताबिक, “गोलीबारी की आवाज सुनकर तस्कर अंधेरे, घनी झाड़ियों और जूट के खेतों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा की ओर भाग निकले. आत्मरक्षा में की गई इस गोलीबारी में किसी तस्कर के घायल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.”
Tags: Bangladesh Border, BSF
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 23:04 IST