Published On: Wed, Nov 13th, 2024

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, 25 हजार युवाओं को मिलेगी नियुक्तियां, 7 विभागों में होंगी भर्तियां


सीकर. भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान में आगामी दिनों में करीब 25 हजार बेरोजगारों को नियुक्तियां दी जाएगी और 51 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात मिलेगी. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने हाल ही में समीक्षा बैठक में सभी विभागों को जारी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर युवाओं को जल्दी नियुक्तियां देने एवं नई भर्तियां निकालने पर तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया है.

25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी
इसके बाद अब सभी विभागों द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के दौरान 7 विभागों के लगभग 25 हजार युवाओं को नियुक्तियां दिए जाने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार 48 हजार 593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3 हजार 170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करने जा रही है.

तीसरे रोजगार मेले में इनको मिलेगा नियुक्ति पत्र
सरकार की ओर से तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नर्सिंग ऑफिसर, चिकित्सा अधिकारी (दंत चिकित्सक), हॉस्पिटल केयर टेकर, अध्यापक लेवल एक एवं दो, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, आयुर्वेद विभाग में कनिष्ठ कम्पाउंडर व नर्स, आयोजना विभाग में संगणक, कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक और संस्कृति शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों पर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा सफाई कर्मियों के पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी.

28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए
विगत दो रोजगार उत्सवों में 28 हजार 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. अपस्थायी पदों के अतिरिक्त एनएचएम के 21 काडर के विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाई जा रही है. अब तक एनएचएम में 3 काडर की भर्ती परीक्षाएं बोर्ड की ओर से कराई जा चुकी हैं. इनमें से जीएनएम को दिसम्बर माह में नियुक्ति दे दी जाएगी. इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और एएनएम के पदों के लिए सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य चल रहा है.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>