बेटी के अफेयर से नाराज था पिता, मोबाइल उठाया और फिर… मां ने करवाया अरेस्ट
बच्ची की मां थाने पहुंची और पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.पिता इस बात से नाराज था कि बेटी का एक युवक से अफेयर चल रहा था.पिता ने बेटी और उसके प्रेमी के मोबाइल से कुछ निजी फोटो निकाल ली थी.
नई दिल्ली. बच्चों के जीवन में पिता की भूमिका बेहद अहम होती है. वो एक अच्छे दोस्त और मार्गदर्शक की तरह बचपन से लेकर पैरों पर खड़े होने तक बच्चों की परवरिश करते हैं. कहा जाता है कि बेटा मां के करीब होता है जबकि बेटियों का लगाव पिता के प्रति ज्यादा होता है. तब क्या हो जब एक पिता रक्षक की जगह भक्षक बन जाए. जी हां, कर्नाटक के उडुपी में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पिता ने ऐसी हरकत की, जिससे बेटी की इज्जत समाज में तार-तार हो गई. मां की शिकायत के आधार पर अब बेटे के पिता पर एफआईआर दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है.
पुलिस ने शनिवार को बताया कि महिला ने पति पर अपनी 18 वर्षीय बेटी के निजी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में मां की तरफ से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. पिता की हरकत के बाद बेटी ने कथित तौर पर फिनाइल पीकर अपनी जान देने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उसे उडुपी शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:- मॉस्को में पुतिन को गले लगाते ही बिलख उठा अमेरिका, एक झटके में PM मोदी ने खत्म किया रूस का बनवास
शिकायत के अनुसार, पिता अपनी बेटी से इस बात से नाखुश था कि कथित तौर पर तीर्थहल्ली के रहने वाले एक रिश्तेदार से उसे प्यार हो गया था. पिता ने बेटी के प्रेमी को घर बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि इसके बाद पिता ने उसके फोन से जबरन सभी निजी वीडियो और तस्वीरें डाउनलोड कर लीं और कथित तौर पर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पिता का गुस्सा इतने से भी शांत नहीं हुआ. इसके बाद कथित तौर पर पिता ने अपनी बेटी और पत्नी दोनों की पिटाई की, जिसके चलते दोनों घायल हो गईं. वायरल वीडियो से परेशान लड़की ने शुक्रवार को कथित तौर पर अपनी जान देने की कोशिश की.
Tags: Crime News, Hindi news, Karnataka News
FIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 23:41 IST