बेगूसराय में 21 नवंबर को लगेगा जॉब कैंप: 12 हजार सैलरी के साथ ओवर टाइम के लिए मिलेंगे पैसे, 30 साल के युवाओं के लिए अवसर – Begusarai News
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से जिला नियोजनालय के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को लगातार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर 21 नवंबर को पनहांस चौक के पास आईटीआई परिसर में स्थित जिला नियोजन कार्यालय में जॉब कैंप का आयोजन
.
जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि बीसीएस कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 21 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 तक नियोजनालय में जॉब कैंप आयोजित किया जा रहा। 100 लोगों को नौकरी दी जाएगी। जिसमें इंटर, आईटीआई और डिप्लोमाधारी ट्रेनी के 60 पदों पर बहाली की जाएगी। उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गई है।
इंटर और आईटीआई वालों को 11500 और डिप्लोमा वाले को 12,500 वेतन के अलावा 55 रुपए प्रति घंटा ओवर टाइम और 26 दिन लगातार उपस्थित रहने पर 13 सौ का मंथली अटेंडेंस अवार्ड दिया जाएगा। थर्मल मैनेजमेंट सॉल्यूशन, पावर कूलिंग सॉल्यूशन और पार्ट मैन्युफैक्चरर में काम करने का जॉब लोकेशन हरियाणा है।
85 रुपए प्रति घंटा ओवर टाइम दिया जाएगा
मैट्रिक पास 30 वर्षीय 40 युवाओं को एसएमओ ट्रेनी के पद पर बहाल किया जाएगा। हर महीने 12,600 सैलरी और 85 रुपए प्रति घंटा ओवर टाइम दिया जाएगा। जबकि पीएफ व ईएसआईसी 1150 रुपए होगा। इन्हें गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम मिलेगा। जॉब लोकेशन तमिलनाडु है।
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि महिला व पुरुष दोनों के लिए यह बहाली है। एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्टर्ड इच्छुक आवेदक आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो कॉपी रिज्यूम, बैंक अकाउंट डिटेल, चार पासपोर्ट साइज फोटो व दो कॉपी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट के साथ इसमें शामिल हो सकते हैं।