बेगूसराय में बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार पर की फायरिंग: बाल-बाल बचा दुकानदार, पुलिस बोली- छापेमारी जारी, जल्द होगी गिरफ्तारी – Begusarai News
बलिया थाना क्षेत्र का है मामला।
बेगूसराय में बलिया बाजार पटेल चौक के समीप शनिवार की देर शाम एक अंडा दुकान पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलीबारी किया है। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छान
.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बलिया बाजार के गाछी टोला निवासी प्रेमचंद्र चौधरी का बेटा अंकित कुमार अपने अंडा के दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान पूरब की ओर से तीन बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर दुकान के पास पहुंचे और फायरिंग कर दी, लेकिन गोली अंकित के बगल से निकल गई। गोली चलाने के बाद बदमाश पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए। अंकित ने बताया कि कुछ देर पूर्व दो युवक मेरे दुकान के सामने बाइक लगाकर अंडा का भाव मोल कर रहा था।
बाइक बगल करने की बात कहने पर कहासुनी हो गई तथा दोनों बदमाश वहां से निकल गए। थोड़ी देर बाद वह दोनों अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
क्या बोली पुलिस
घटना के संबंध में बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। मामले की छानबीन की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।