बेगूसराय में किसान की गोली मारकर हत्या: घर से बुलाकर सीने में मारी बुलेट, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी – Begusarai News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बेगूसराय में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक युवा किसान की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर करोड़ गांव की है।
.
मृतक की पहचान करोड़ गांव के वार्ड नंबर-16 गांव निवासी योगेश्वर महतो के पुत्र श्याम विनोद महतो (30) के रूप में हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है।
परिजनों ने बताया कि श्याम विनोद महतो रोज की तरह रात में खाना खाकर घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चक्की डेरा स्थित अपने बथान (मवेशी रखने की जगह) पर सोने चला गया था। इसी दौरान देर रात डेरा पर से बुलाकर किसी ने सीना में गोली मारकर हत्या कर दी।
![घटनास्थल पर जुटी भीड़।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/07/1000868089_1730947921.jpg)
घटनास्थल पर जुटी भीड़।
सुबह लोगों ने देखी लाश
सुबह में लोग जब मॉर्निंग वॉक करने निकले तो सड़क पर खून से लथपथ लाश पड़ी देखी। मंझौल डीएसपी नवीन कुमार के नेतृत्व में चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। इसके बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।