Published On: Thu, May 22nd, 2025

बेगूसराय में कल से शुरू होगा बाल रंगमंच कार्यशाला: श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में कार्यक्रम, भाग लेने के लिए 100 बच्चों ने इंटरव्यू दिया – Begusarai News


राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के संयुक्त तत्वावधान में 23 मई से 22 जून तक 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला का आयोजन बेगूसराय के श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में किया जाएगा। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए जिले के करीब 100 बच्चों

.

जिसमें से 35 बच्चों का चयन कार्यशाला के लिए किया गया है। चयनकर्ता के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित कुंदन कुमार, गणेश गौरव, सारिका भारती, हैदराबाद यूनिवर्सिटी से नाट्य विधा में पीएचडी डॉ. अमित रौशन तथा हिमाचल नाट्य शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी से प्रशिक्षित कुमार अभिजीत ने प्रतिभागियों का चयन किया।

उपस्थित प्रतिभागी।

उपस्थित प्रतिभागी।

नाट्य विधा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा

कार्यशाला में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की ओर से बच्चों को नाट्य विधा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही कार्यशाला में तैयार किए गए नाटक की प्रस्तुति पहले बेगूसराय और बाद में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली में की जाएगी। बच्चों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास में यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगी।

कार्यशाला में निदेशक के तौर पर राष्ट्रिय नाट्य विद्यालय से उत्तीर्ण कुंदन कुमार और सहायक निदेशक के रूप में सारिका भारती रहेंगे। कार्यशाला का संयोजन डॉ. अमित रौशन की ओर से किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम के सहयोगी में अभिनेता चंदन कुमार सोनू, मंच संचालक दीपक कुमार और बिट्टू कुमार थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>