Published On: Fri, Nov 15th, 2024

बेगूसराय के घाट पर लगे हर-हर गंगे के जयकारे: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, यूपी-बंगाल और नेपाल से भी पहुंचे लोग – Begusarai News


कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए आज बेगूसराय के घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही घाट पर हर-हर गंगे के जयकारे से गूंज रहे। सबसे अधिक भीड़ झमटिया घाट, सिमरिया घाट और साहेबपुर कमाल के मल्हीपुर घाट पर उमड़ी।

.

इन जगहों पर पांच लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके। बछवाड़ा के झमटिया घाट पर स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में समस्तीपुर और दरभंगा जिला के श्रद्धालुओं की भी भीड़ जुटी। जबकि, साहेबपुर कमाल के मल्हीपुर राज घाट (मुंगेर घाट) पर स्थानीय के अलावा सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया जिला के श्रद्धालु पहुंचे।

झमटिया घाट पर उमड़ी भीड़।

झमटिया घाट पर उमड़ी भीड़।

सिमरिया धाम के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना‌ की

उत्तर वाहिनी गंगा तट सिमरिया में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने के लिए शुक्रवार को बिहार ही नहीं, विभिन्न राज्यों और विदेशी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। गंगा स्नान करने के लिए रात से बंगाल, आसाम, झारखंड व उत्तर प्रदेश के साथ नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुु पहुंच गए थे।

श्मशान घाट से रामघाट तक सभी घाटों पर स्नान का सिलसिला लगातार जारी है। गंगा स्नान के बाद पौराणिक समय से चले आ रहे दान और पूजा की परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने बड़े पैमाने पर सिमरिया धाम के सभी मंदिरों में पूजा-अर्चना‌ की।

भगतई करने वाले की भीड़।

भगतई करने वाले की भीड़।

सुरक्षा बलों की रही तैनाती

सर्वमंगला सिद्धाश्रम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। एनएच के सभी चौक चौराहों पर जहां पुलिस बल की तैनाती थी, वहीं, राजेन्द्र पुल स्टेशन से लेकर गंगा घाट तक कदम कदम पर पुलिस बल तैनात किए गए थे। वाच टावर से घाटों की निगरानी की जा रही थी।

सर्वमंगला सिद्धाश्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी चिदात्मन जी ने कहा कि गंगा सदैव से मोक्ष दायिनी रही है और मोक्षदायिनी रहेगी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान और पूजन से सभी प्रकार के लोभ, मोह, ईर्ष्या और पाप का शमन होता है। लौकिक और पारलौकिक गति की प्राप्ति होती है।

गंगा स्नान करने उमड़ी भीड़।

गंगा स्नान करने उमड़ी भीड़।

अलग-अलग तरीके से सिद्धी की

ज्ञान मंच से श्रीमदभागवत कथा, कार्तिक व्रत और मिथिला महात्म से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। दूसरी ओर मगध और नेपाल से आने वाले हजारों भक्तों ने अपनी भगतई की सिद्धि की। भगतई को लेकर घाट का वातावरण जहां एक ओर तंत्र-मंत्र में लीन रहा तो ही भक्ति के अजूबे भी देखने को मिले। लोग अलग-अलग तरीके से अपने साधना को सिद्ध कर रहे थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>