बेंगलुरु में चलती बस में आग लगी, VIDEO: 30 पैसेंजर्स सवार थे, ड्राइवर ने सभी को सुरक्षित निकाला; इंजन ओवरहीट होने से हादसे की आशंका
बेंगलुरु11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घटना मंगलवार (9 जुलाई) सुबह करीब 9 बजे की है।
बेंगलुरु के एमजी रोड पर मंगलवार (9 जुलाई) की सुबह करीब 9 बजे चलती बस में आग लग गई। बस में 30 लोग सवार थे। ड्राइवर ने समय रहते बस रोककर सभी की बाहर निकाल लिया, जिससे सबकी जान बच गई। फिर उसने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
राहगीरों ने बस में लगी आग का वीडियो बनाया, जिसमें बस से धुएं का गुबार उठता दिख रहा है। जबकि फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उसे बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हादसे की तस्वीरें…
बीच सड़क पर खड़ी धधकती बस के बवाजूद वहां से लोग आते-जाते दिखे।
सड़क पर दूसरे गाड़ियों का परिचालन भी नहीं रोका गया। वहां से एक एम्बुलेंस भी गुजरा।
सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने जलती बस का वीडियो बनाया।
एमजी रोड पर जिस बस में आग लगी, वह रूट 144ई पर चलती है।
इंजन ओवरहीट होने से आग लगने की आशंका
बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (BMTC) के सूत्रों के मुताबिक, जिस KA 57 F 1232 नंबर के जिस बस में आग लगी, वह कोरमंगला डिपो की है। यह बस रूट 144ई पर चलती है। आज सुबह एमजी रोड पर जैसे ही ड्राइवर ने बस चालू की, उसकी इंजन में आग लग गई। आशंका है कि इंजन ज्यादा गर्म हो गया था।
बस जैसे ही अनिल कुंबले सर्कल के पास पहुंची, उसमें से तेज लपटें उठने लगी। आग की लपटें देख ड्राइवर ने तुरंत बस रोकी और सभी 30 पैसेंजर्स को बाहर निकाला। इसके बाद उसने फायर ब्रिगेड को बुलाया, जिसके बाद आग बुझाई गई। सभी पैसेंजर्स भी सुरक्षित हैं।
BMTC के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार (9 जुलाई) को स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल जांच अभियान चलाया था।
अल्कोहल टेस्ट में 23 स्कूल बस ड्राइवर्स पॉजिटिव निकले
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार (9 जुलाई) को स्कूल वाहन चालकों के खिलाफ स्पेशल जांच अभियान चलाया। इसके तहत 3016 स्कूल बसों को चेक किया गया। इस दौरान 23 ड्राइवरों में शराब पीने की पुष्टि हुई। सभी अल्कोहल टेस्ट में पॉजिटिव निकले। इनमें से 11 बसों के पास फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं था।
सेना ने बस खाई में गिरने से बचाई, ब्रेक फेल हुआ, लोग कूदने लगे थे
NH-44 के बगल में खाई थी। खाई में गिरने के दहशत में कई लोग चलती बस से कूद गए।
बेंगलुरु की घटना से 7 दिन पहले 2 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में एक बड़ा बस हादसा टल गया था। NH-44 पर भारतीय सेना की सूझबूझ से एक बस खाई में गिरते-गिरते बची।
दरअसल, अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस का ब्रेक फेल हो गया था। हाईवे के किनारे गहरी खाई थी। बस में 45 लोग सवार थे, जो अमरनाथ से पंजाब लौट रहे थे। बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ड्राइवर को ब्रेक फेल होने का पता चला।
बस काफी स्पीड में थी। ड्राइवर ने बस से कंट्रोल खो दिया था, जिससे गाड़ी तेजी से खाई की तरफ बढ़ने लगी। इससे बस में सवार यात्री दहशत में आ गए। जान बचाने के लिए यात्री चलती बस से कूदने लगे।
इसी दौरान सेना और पुलिस के जवानों ने बस की स्पीड को कम करने की कोशिश की। उन्होंने बस के पहियों के नीचे पत्थर रख दिए। इससे बस रुक गई और खाई में गिरने से बच गई। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पूरी खबर पढ़ें…