बेंगलुरु में गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर 2.57 करोड़ वसूले: आरोपी ने लग्जरी कार, महंगी घड़ियां खरीदीं; पीड़ित ने कई बार में दिए पैसे

बेंगलुरू5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैक्मेल कर उससे 2.57 करोड़ रुपये से अधिक की जबरन वसूली की।
कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने युवक को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम मोहन कुमार (22) है। उस पर अपनी गर्लफ्रेंड से 2.57 करोड़ रुपए ठगने का आरोप है। पुलिस ने आरोप के पास से 80 लाख रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड के प्राइवेट फोटो और वीडियो क्लिक किए थे। बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से करोड़ों रुपए की ठगी की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित स्कूल में साथ में पढ़ते थे। बाद में दोनों अलग हो गए। कुल समय बाद दोनों रिलेशनशिप में आए गए थे। आरोप ने पीड़ित से शादी का वादा किया था। उसे कई बार ट्रिप पर भी ले गया था। इसी दौरान उसने पीड़ित के प्राइवेट फोटो-वीडियो क्लिक किए थे।

बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी के पास से 80 लाख रुपये बरामद किए हैं।
फोटो-वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल किया
पुलिस के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत में लिखाया- आरोपी ने फोटो-वीडियो निजी रखने की वादा किया था। लेकिन कुछ समय बाद उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने पैसे की मांग की। पीड़ित डर गई थी। उसने कई बार में आरोपी को 2.57 करोड़ रुपए दिए।
शुरुआत में पीड़ित ने अपनी दादी के अकाउंट से 1.25 करोड़ रुपए आरोपी के अकाउंट में ट्रांसफर किए। इसके बाद 1.32 करोड़ रुपए कैश दिया। इसके अलावा आरोपी ने लड़की से लग्जरी कार, महंगी घड़ियां, ज्वेलरी भी ली थी।
पुलिस ने बताया कि जब आरोपी की डिमांड बढ़ने लगी तब केस दर्ज कराया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज किया गया है। 80 लाख रुपए रिकबर किए गए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
…………………………..
क्राइम से जुड़ीं अन्य खबरें
कोलकाता में महिला टीचर ने सुसाइड किया, फेसबुक पर लाइव आकर कहा- स्कूल मैनेजमेंट मेंटली टॉर्चर कर रहा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला टीचर (58) जसबीर कौर ने फेसुबक पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया। घटना 5 दिसंबर को हुई थी। सुसाइड के दौरान महिला ने स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। पूरी खबर पढ़ें…
राजस्थान: जयपुर में दोस्ती कर युवती से किया रेप, संबंध बनाने के बाद आरोपी ने शादी से किया इनकार

जयपुर के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी से उसकी मुलाकात के बाद से आरोपी ने उसके साथ कई बार गलत काम किया। पीड़िता से आरोपी कई समय से शादी करने का झांसा देकर गलत काम करता रहा था। पूरी खबर पढ़ें…