Published On: Sun, Aug 11th, 2024

बेंगलुरु में कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडेन कैमरा मिला: डस्टबिन में छिपाकर रखा था, 2 घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी; स्टाफ गिरफ्तार


बेंगलुरु2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घटना बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी आउटलेट की है। फेमस कॉफी चेन के पूरे भारत में आउटलेट हैं। - Dainik Bhaskar

घटना बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी आउटलेट की है। फेमस कॉफी चेन के पूरे भारत में आउटलेट हैं।

बेंगलुरु में एक कॉफी शॉप के वॉशरूम में हिडेन कैमरा मिला है। इसे टॉयलेट शीट के ठीक सामने डस्टबिन में छिपाकर रखा गया था। इसमें दो घंटे से रिकॉर्डिंग हो रही थी। इसे एक महिला ने पकड़ा। घटना शनिवार (10 अगस्त) की बेंगलुरु के बीईएल रोड स्थित थर्ड वेव कॉफी आउटलेट की है।

कैफे में मौजूद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि फोन को डस्टबिन बैग के अंदर सावधानी से छिपाया गया था, जिसमें केवल कैमरा ही दिखाई दे रहा था। फोन फ्लाइट मोड पर था, जिससे कॉल या मैसेज आने पर किसी तरह की आवाज न आए।

कैफे में मौजूद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी शेयर की।

कैफे में मौजूद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी शेयर की।

पुलिस ने कॉफी शॉप के स्टाफ को गिरफ्तार किया
सदाशिवनगर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की एक दोस्त ने मामले की शिकायत की थी। इसके बाद कॉफी शॉप के एक स्टाफ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी लगभग बीस साल का है और कर्नाटक के भद्रावती का रहने वाला है।

उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 77 (किसी महिला की निजी तस्वीरों को उसकी सहमति के बिना देखना, कैप्चर करना और प्रसारित करना) और सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है।

कॉफी कंपनी ने स्टाफ को नौकरी से निकाला

थर्ड वेव कॉफी ने बताया कि कंपनी ने स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है।

थर्ड वेव कॉफी ने बताया कि कंपनी ने स्टाफ को नौकरी से निकाल दिया है।

थर्ड वेव कॉफी ने घटना को लेकर विवाद के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने लिखा- हमें बेंगलुरु में हमारे बीईएल रोड आउटलेट पर हुई घटना पर दुख है। हम थर्ड वेव कॉफी में ऐसी हरकतें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं। हमने आरोपी को तुरंत बर्खास्त कर दिया है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>