Published On: Fri, Jun 14th, 2024

बीमा भारती नहीं लड़ेंगी रूपौली उपचुनाव, लालू से टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय उतरेंगे पति अवधेश मंडल


ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। रूपौली से विधायक रहीं बीमा भारती ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी से अपने पति अवधेश मंडल के लिए टिकट मांगा है। बीमा ने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही मैदान में उतर जाएंगे। बता दें कि अवधेश मंडल की गिनती इलाके के बाहुबलियों में होती है। महागठबंधन से वाम दल सीपीआई ने पहले ही रूपौली से अपना कैंडिडेट उतारने का ऐलान कर दिया है। 

बीमा भारती ने शुक्रवार को कहा कि वह उपचुनाव नहीं लड़ेंगी। इस बार उनके पति अवधेश मंडल यहां से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह लालू यादव की पार्टी आरजेडी से टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर पार्टी से टिकट नहीं मिला तो उनके पति निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे। 52 साल की बीमा भारती पहली बार साल 2000 में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार रूपौली विधानसभा सीट से जीती थीं। बाद में वह आरजेडी में शामिल हो गईं और 2005 में फिर लालू की पार्टी से विधायक बनीं। इसके बाद वह जेडीयू के टिकट पर तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीत दर्ज की। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीमा भारती पाला बदलकर आरजेडी में आ गईं और पूर्णिया से इलेक्शन लड़ा, मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बीमा भारती के जेडीयू से आरजेडी में जाने पर रूपौली विधानसभा सीट खाली हो गई, जिस पर अब उपचुनाव हो रहे हैं।

बीमा भारती के पति की छवि बाहुबली नेता के तौर पर है। वे एक समय में फैजान नाम के संगठन के मुखिया थे, जिस पर पूर्णिया के पश्चिमी इलाके में उत्पात वाली गतिविधियों में संलिप्तता आई थी। वह हिस्ट्रीशीटर भी हैं। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

रूपौली उपचुनाव में जेडीयू से कलाधर मंडल को टिकट, बीमा भारती के खिलाफ लड़े थे निर्दलीय

महागठबंधन से सीपीआई लड़ेगी रूपौली उपचुनाव?

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि महागठबंधन में आरजेडी रूपौली विधानसभा सीट अपने घटक दल सीपीआई को देने पर विचार कर रही है। सीपीआई ने एक दिन पहले रूपौली उपचुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। लेफ्ट पार्टी यहां से विकास चंद्र मंडल को मैदान में उतार सकती है। आरजेडी सूत्रों के मुताबिक बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार को देखते हुए आरजेडी ने उन्हें विधानसभा उपचुनाव में दोबारा नहीं उतारने का फैसला लिया है।

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में पूर्णिया से लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी ने बीमा भारती को मैदान में उतारा था। हालांकि, इसमें उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। पूर्णिया से महागठबंधन के बागी निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव ने जीत दर्ज की। जेडीयू के संतोष कुशवाहा दूसरे नंबर पर रहे। वहीं बीमा भारती मुकाबले से बहुत दूर नजर आईं और तीसरे नंबर पर रहीं।

जेडीयू से कलाधर मंडल को टिकट

दूसरी ओर, एनडीए से रूपौली उपचुनाव में जेडीयू ने अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने कलाधर मंडल को टिकट दिया है, जो 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय लड़े थे और चौथे नंबर पर हे थे। जेडीयू नेता राकेश कुमार ने कहा कि रुपौली और धमदाहा विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी को लोकसबा चुनाव में निर्दलीय पप्पू यादव से अधिक वोट मिले और इसलिए कह सकते हैं कि हम काफी आराम से उपचुनाव जीतने जा रहे हैं। रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो गई। इस सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>