बीमार पालतू कुत्ते से क्रूरता: मुंह-पैर बांधा… प्लास्टिक के बैग में बंद कर फेंका; जब तक सही था तो घर में रखा


पालतू कुत्ता बीमार हुआ तो फेंक दिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पालतू कुत्ते से क्रूरता का मामला सामने आया है। बीमार हालत में उसके पैर और मुंह बांधे गए, इसके बाद प्लास्टिक के बैग में कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया। एक निजी होम के कर्मचारियों ने उसे देखा। उसे कैस्पर्स होम लेकर आए। अब उसकी हालत में सुधार है। खंदाैली मार्ग पर गांव पोइया में कैस्पर्स होम है।
Trending Videos