बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ केस दर्ज, आरएएस-2023 मुख्य परीक्षा शुरू
जयपुर. श्रीगंगानगर के बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी के खिलाफ अपहरण और मारपीट का केस दर्ज किया गया है. यह केस श्रीगंगानगर के ही डॉक्टर श्याम सुंदर अरोड़ा ने दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार डॉक्टर श्याम सुंदर अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी को लेकर कोई टिप्पणी की थी. डॉक्टर का आरोप है उसके बाद विधायक समर्थक उसके घर आए और मारपीट कर उसे उठा ले गए. श्रीगंगानगर की कोतवाली में यह मामला दर्ज हुआ है. केस जांच के लिए उसे क्राइम ब्रांच जयपुर भिजवाया जाएगा. वहीं श्रीगंगानगर के स्थानीय व्यापारियों ने पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित और झूठा बताया है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आज आरएएस-2023 मुख्य परीक्षा आयोजित की जा रही है. जोधपुर सहित प्रदेश के 5 जिला मुख्यालय पर इस परीक्षा का आयोजन आज और कल दो दिन होगा. पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक आयोजित होगी. परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए हैं. 972 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित हो रही है. जोधपुर जिले में परीक्षा के लिए 14 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं. जोधपुर में कुल 14 परीक्षा केंद्र पर 3903 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. 2 फ्लाइंग टीम भी परीक्षा पर नजर रखेगी.