Published On: Wed, Nov 20th, 2024

बीजेपी नेता गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया सरेंडर: आधा किलोमीटर तक पैदल लेकर गई पुलिस; विधायक रहते हुए AEN-JEN पर हमले का आरोप – Dholpur News


एससी-एसटी कोर्ट में सरेंडर के बाद गिर्राज मलिंगा को पुलिस कोतवाली थाने तक पैदल लेकर गई।

पूर्व विधायक और भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा ने बुधवार शाम 4:15 बजे धौलपुर के एससी-एसटी कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने मलिंगा को 2 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

.

कोर्ट में सरेंडर के बाद पुलिस बाड़ी के पूर्व विधायक मलिंगा को आधा किलोमीटर तक पैदल ही लेकर कोतवाली थाने पहुंची। इसके बाद कोतवाली थाने के सामने से मलिंगा को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर धौलपुर जेल तक ले जाया गया।

करीब ढाई साल पुराने एईएन-जेईएन मारपीट मामले में 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने मलिंगा को 14 दिन में सरेंडर करने के आदेश दिए थे।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यम और अरविंद कुमार की बेंच ने 8 नवंबर को मलिंगा की जमानत पर हाईकोर्ट के आदेश पर लगी रोक हटा दी थी। विधायक के सरेंडर करने के चार सप्ताह बाद मामले में सुनवाई होगी।

गिर्राज सिंह मलिंगा के सरेंडर करने के बाद कोतवाली थाने तक लेकर जाती पुलिस।

गिर्राज सिंह मलिंगा के सरेंडर करने के बाद कोतवाली थाने तक लेकर जाती पुलिस।

विधायक रहते हमले का आरोप धौलपुर के बाड़ी डिस्कॉम ऑफिस में 28 मार्च 2022 को AEN हर्षदापति और JEN नितिन गुलाटी के साथ मारपीट की घटना हुई थी। प्रकरण में एईएन हर्षदापति ने मलिंगा (तत्कालीन कांग्रेस विधायक) और अन्य के खिलाफ 29 मार्च को नामजद मारपीट, राजकार्य में बाधा और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया था। केस में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

घटना के बाद तत्कालीन धौलपुर एसपी शिवराज मीणा का भी तबादला कर दिया गया था। बिजली विभाग के इंजीनियर्स के साथ मारपीट होने के बाद निगम के कर्मचारियों में आक्रोश भड़क गया था। उसके बाद गिर्राज मलिंगा ने 11 मई को जयपुर के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के सामने सरेंडर किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 17 मई को जमानत दी थी।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था।

बीजेपी के टिकट पर लड़ा था पिछला चुनाव गिर्राज सिंह मलिंगा ने पिछला विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर बाड़ी सीट से लड़ा था। लेकिन, वे बसपा के जसवंत सिंह गुर्जर से चुनाव हार गए। इससे पहले मलिंगा लगातार 15 साल तक इस सीट से विधायक रहे थे।

पहली बार वे 2008 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक बने। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली। कांग्रेस के टिकट पर वे 2013 और 2018 में विधायक बने। लेकिन, जब कांग्रेस ने उन्हें पिछले चुनाव में टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी।

कांग्रेस नेता का बेटा है AEN हर्षदापति AEN हर्षदापति कांग्रेस नेता कैप्टन मुकेश वाल्मीकि का बेटा है। मुकेश वाल्मीकि साल 2003 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस मामले में तत्कालीन DGP एम.एल. लाठर ने बाड़ी डीएसपी बाबूलाल मीणा और कोतवाल विजय कुमार मीणा को सस्पेंड कर दिया था।

…..

घटना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

राजस्थान भाजपा नेता को सुप्रीम कोर्ट का आदेश- सरेंडर करें:2 सप्ताह का मिला टाइम; विधायक रहते हुए AEN-JEN पर हमले का आरोप

सुप्रीम कोर्ट से पूर्व विधायक और भाजपा नेता गिर्राज सिंह मलिंगा को झटका लगा है। एईएएन-जेईएन मारपीट मामले में उन्हें 2 सप्ताह में सरेंडर करना होगा। कोर्ट के आदेशानुसार सरेंडर करने के 4 सप्ताह बाद मामले में सुनवाई शुरू होगी। (पूरी खबर पढ़ें)

JEN-AEN को पीटा, गर्दन पर पैर रख बाल खींचे:डिस्कॉम ऑफिस में घुसकर हाथ-पैर तोड़े, जातिसूचक गालियां दीं; कांग्रेस MLA मलिंगा पर केस

बाड़ी के डिस्कॉम ऑफिस में AEN और JEN को पीटने के मामले में MLA गिर्राज सिंह मलिंगा और एक पार्षद प्रतिनिधि के खिलाफ मारपीट और SC-ST एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल में भर्ती AEN हर्षदापति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि विधायक और उनके साथ आए लोगों ने मारपीट की। (पूरी खबर पढ़ें)

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>