बीच सड़क करते थे गंदा काम, पुलिस ने लिया एक्शन तो निकली पूरी 21 की फौज
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
लालबत्ती पर, हर चौराहे पर यहां तक कि चलती ट्रेनों में भी किन्नरों द्वारा की जाने वाली वसूली से इन दिनों हर कोई परेशान है. इन्हें प्यार से पैसे दे दो ठीक, नहीं तो सड़क पर सामने वाले की इज्जत उतारने के लिए कुछ भी कर बैठते हैं. ये लोग दया के नाम पर पैसे नहीं मांगते बल्कि गुंडागर्दी के बल पर पैसे ऐंठते हैं.
मुंबई पुलिस ने नवी मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव के आरोप में 21 ट्रांसजेंडर को पकड़ा है. नवी मुंबई पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ-एएचटीसी ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि कई ट्रांसजेंडर आते-जाते लोगों को आपत्तिजनक इशारे करते हैं. पैसे मांगते हैं और लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं.
पुलिस ने बताया कि एएचटीसी ने तीन टीम गठित कीं और उरण फाटा, जुईनगर और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल सहित विभिन्न स्थानों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए 21 ट्रांसजेंडर को पकड़ लिया. 12 ट्रांसजेंडर को जुईनगर से, छह को एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से और तीन को उरण फाटा से पकड़ा है.
सभी के खिलाफ सीबीडी, नेरुल और एपीएमसी पुलिस थानों में भारतीय न्याय संहिता -बीएनएस की धारा 296 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है.
पहले ही होता रहा है एक्शन
ऐसा पहली बार नहीं है जब पुलिस ने गंदी हरकतों के आरोप में किन्नरों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले भी भीख मांगते हुए, लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए और लोगों के साथ लूटपाट करते हुए कई किन्नरों को पुलिस ने पकड़ा है. ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां कई लोग नकली किन्नर बनकर भी आम आदमी के साथ लूटपाट करते हैं.
Tags: Maharashtra News, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 21:22 IST