Published On: Thu, Jun 6th, 2024

बिहार स्वास्थ्य में 45 हजार पदों पर होगी बहाली; एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट समेत कई भर्तियां निकलेंगी


ऐप पर पढ़ें

Bihar Health Department Jobs: बिहार में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 45 हजार पदों पर बहाली होगी। इसमें 21 हजार 387 एएनएम और जीएनएम के पद शामिल हैं।  इसके अलावा चिकित्सक, दंत चिकित्सक, नर्स, एएनएम, जीएनएम, सीएचओ और पारा मेडिकल सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति होगी।  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चार माह में बहाली प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रिक्त पदों का रोस्टर तय करते हुए नियुक्ति पूरा कराएं। एएनएम और जीएनएम के अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1339 सहायक प्राध्यापक, 3523 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, 396 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। संविदा के आधार पर 1290 सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी की बहाली होगी। 

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बीएमआईसीएल के एमडी धर्मेद्र सिंह, विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा, आयुष समिति के कार्यपालक निदेशक अनिल कुमार, अपर सचिव शैलेश कुमार, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, ओएसडी रेणु कुमारी और प्रशासी पदाधिकारी राजेश कुमार मौजूद रहे। 

इन पदों पर नियुक्ति 

सहायक प्राध्यापक 1339

विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी 3523

सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी 396

सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी (संविदा) 1290

दंत चिकित्सक 64

सिस्टर ट्यूटर 362

नर्स 6298

एएनएम 15089

फार्मासिस्ट 3637

एक्स रे तकनीशियन 803

ओटी असिस्टेंट 1326

ईसीजी तकनीशियन 163

लैब तकनीशियन 3080

ड्रेसर 1562

सीएचओ (संविदा) 4500

4500 सीएचओ नियुक्त होंगे

हेल्थ सब सेंटर और हेल्थ वेलनेस सेंटर में 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति होगी। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि एक माह के अंदर सीएचओ की रिक्तियां जारी कर दी जाएं। राज्य स्वास्थ्य समिति के जरिए संविदा (कांट्रेक्ट) के आधार पर नियुक्ति होगी। प्रति माह 32 हजार और 8 हजार रुपये इंसेस्टिव सहित 40 हजार रुपये वेतन मिलेंगे। 4500 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की रिक्तियां 9 मार्च को जारी की गई थी। इसमें अनारक्षित कोटि में एक भी रिक्ति नहीं थी। अनारक्षित कोटि में रिक्तियां नहीं होने के कारण विभिन्न स्तरों पर विरोध के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। अब नए सिरे से कोटिवार रिक्ति की गणना के बाद अंतिम रिक्ति जारी होगी।

नर्स के सबसे अधिक पद, क्योंकि 43 फीसदी रिक्ति

वर्तमान में राज्य में नर्स के लगभग 43 फीसदी पद रिक्त हैं।  ए ग्रेड और एएनएम के कुल 47 हजार 183 स्वीकृत पद हैं। इसमें वर्तमान में कार्यरत 27 हजार 13 हैं। ए ग्रेड नर्स के 17314 स्वीकृत पद हैं। इसमें 9668 कार्यरत हैं। यानी ए ग्रेड नर्स के 7646 पद रिक्त हैं। एएनएम के 29869 स्वीकृत पद में 17345 पद रिक्त हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>