Published On: Wed, May 28th, 2025

‘बिहार सरकार का कामकाज चला रहे मंत्री और रिटायर्ड अधिकारी’: PK ने मंत्रियों को ‘उगाही मंत्री’ करार दिया, बोले-अधिकारियों का चल रहा ‘जंगलराज’ – Siwan News

Share This
Tags


सीवान में जनसुराज की बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब महत्वपूर्ण निर्णय लेने या प्रभावी कदम उठाने की स्थिति में नहीं हैं। प्रशांत किशोर ने मीडिया को बताया कि बिहार सरका

.

उन्होंने इन मंत्रियों को ‘उगाही मंत्री’ करार दिया। उनका कहना है कि राज्य के 13 करोड़ लोगों का भविष्य बिना किसी जवाबदेही के इन्हीं लोगों के हाथों में है।

प्रशांत किशोर मीडिया से बात कर रहे है।

प्रशांत किशोर मीडिया से बात कर रहे है।

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री अब कैमरे पर अपने मंत्रिपरिषद के साथियों का नाम तक नहीं बता पाते। उन्होंने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें हाथ कांपने के कारण स्वास्थ्य की वजह से पद छोड़ना पड़ा। लेकिन बिहार में ऐसी पारदर्शिता नहीं है।

अधिकारियों का चल रहा ‘जंगलराज’

पीके ने कहा कि बिहार में अधिकारियों का ‘जंगलराज’ चल रहा है। कुछ लोग मनमानी कर रहे हैं और उन पर कोई रोक-टोक नहीं है। उनके अनुसार, अगर नीतीश कुमार की स्थिति में सुधार नहीं होता, तो सरकार के प्रभावी कामकाज की उम्मीद कम होती जाएगी। इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। यह बयान एक बार फिर नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा कर रहा है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>