बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 22 जुलाई से होगा शुरू, अनुपूरक बजट समेत ये विधेयक होंगे पेश

ऐप पर पढ़ें
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का कार्यक्रम तय हो गया है। मंगलवार को विधिवत इसकी घोषणा हुई। पांच दिवसीय सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। यह 26 जुलाई तक चलेगा। दोनों सदनों में इस दौरान पांच-पांच बैठकें होंगी। मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में 22 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा। विधानसभा में इस पर 25 को, जबकि विधानपरिषद में 26 जुलाई को इस पर मुहर लगेगी। हालांकि विधानपरिषद में इसे 26 जुलाई को पारित किया जाएगा।
दोनों सदनों में पहले दिन राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सदन पटन पर रखा जाएगा। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश होगा। दूसरे दिन 23 और 24 जुलाई को राजकीय विधेयक व अन्य राजकीय कार्य होंगे। विधानपरिषद में 23 को गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे। साथ ही 24 व 25 को राजकीय विधेयक लाए जाएंगे। विधानसभा में 25 जुलाई को प्रथम अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा और मतदान होगा। इसी क्रम में विनियोग विधेयक पर भी मुहर लगेगी। सत्र के अंतिम दिन 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पेश किये जाएंगे।
सत्र के दौरान विधान सभा के आस-पास के क्षेत्र में पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है। सत्र के शुरू होने से लेकर उसकी समाप्ति तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इसके लिए प्रतिबंधित क्षेत्र की सीमाएं निर्धारित की गई हैं।
विधान सभा के उत्तर दिशा में चिड़ियाखाना गेट संख्या-1 से विश्वेश्वरैया भवन नेहरू पथ होते हुए कोतवाली टी प्वाइंट तक। दक्षिण में आर ब्लॉक गोलंबर से रेलवे लाईन तक। पश्चिम में चितकोहरा गोलंबर होते हुए वेटनरी कॉलेज तक। पुरब में कोतवाली टी प्वाइंट,बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ गोलंबर तक के क्षेत्र में कोई भी प्रदर्शन,जुलुस, धरना घेराव पर रोक रहेगी।