Published On: Fri, Jul 26th, 2024

बिहार-राजस्‍थान में बीजेपी ने अध्‍यक्ष बदले, 6 राज्‍यों में नए प्रभारी भी तैनात किए


नई द‍िल्‍ली. लोकसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसी मकसद से पार्टी ने गुरुवार देर रात बिहार और राजस्‍थान के बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बदल डाले. बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को बनाया गया है. जबक‍ि मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा पार्टी ने 6 प्रदेशों में नए प्रभारी भी तैनात किए हैं.

असम बीजेपी का प्रभारी हरीश द्विवेदी को बनाया गया है, तो अतुल गर्ग चंडीगढ़ के प्रभारी होंगे. लक्षद्वीप के संगठन की ज‍िम्‍मेदारी संभालने के ल‍िए अरविंद मेनन को प्रभारी बनाया गया है. राजस्थान के प्रभारी डॉ राधामोहन दास अग्रवाल और सह प्रभारी विजया रहाटकर होंगी. तमिलनाडु के प्रभारी अरविंद मेनन और सह प्रभारी सुधाकर रेड्डी बनाए गए हैं. त्रिपुरा के प्रभारी राजदीप रॉय को बनाया गया है.

सम्राट चौधरी के मंत्री बनने के बाद होना था बदलाव
बिहार में पार्टी ने सम्राट चौधरी को हटाकर दिलीप जायसवाल को कमान सौंपी है. सम्राट चौधरी नीतीश सरकार में उपमुख्‍यमंत्री हैं. इसल‍िए पार्टी ने एक आदमी एक पद के तहत यह फैसला लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी लेटर में लिखा है कि बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ. दिलीप जायसवाल को बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.’ बता दें क‍ि दिलीप जायसवाल अभी राज्‍य में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं.

मदन राठौड़ कभी आरएसएस प्रचारक रहे
वहीं, राजस्‍थान से मदन राठौड़ को प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया गया है. RSS प्रचारक से करियर शुरू करने वाले मदन राठौड़ बीजेपी के दिग्गज नेताओं में माने जाते हैं. ओबीसी नेता और दो बार के विधायक रह चुके मदन राठौड़ ने 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट मांगा था लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. फ‍िर निर्दलीय पर्चा भर दिया. लेकिन बाद में नेताओं ने उन्‍हें समझाया तो मान भ्‍ज्ञी गए. पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से वे दो बार विधायक रह चुके हैं. मदन पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 01:10 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>