Published On: Tue, Oct 22nd, 2024

बिहार में सड़क हादसों से जगह-जगह मातम; समस्तीपुर, जहानाबाद, बांका, रोहतास में 6 की मौत


बिहार के समस्तीपुर, बांका, जहानाबाद और रोहतास जिले में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह के बीच हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की जान चली गई।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 Oct 2024 08:07 AM
share Share

बिहार में मंगलवार को सड़क हादसों से जगह-जगह मातम पसर गया। राज्य के विभिन्न जिलों में हुए अलग-अलग एक्सीडेंट में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। समस्तीपुर जिले में सर्वाधिक तीन लोगों की जान गई है। जहानाबाद, बांका और रोहतास जिले में भी एक-एक शख्स की मौत हुई है। समस्तीपुर जिले के खानपुर स्थित हांसोपुर चौक पर एक ट्रक ने बाइक पर सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देर रात हुआ। दोनों कुछ सामान लेने गए थे और अपने घर हांसोपुर लौट रहे थे।

वहीं, दलसिंहसराय के मालपुर में मंगलवार अहले सुबह स्टेट हाइवे 88 पर अज्ञात वाहन ने एक किसान और उसकी गाय को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों रकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने दलसिंहसराय-रोसड़ा रोड करीब 7 घंटे तक जाम किया।

रोहतास जिले के शिवसागर थाना इलाके में सासाराम-चौसा रोड पर मंगलवार को कोनार गांव के पास एक डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पुत्र घायल बताया जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़े:10 माह के बच्चे ने खेल-खेल में सांप को मुंह में लिया, बाल-बाल बचा

बांका जिले के अमरपुर में इंग्लिश मोड़ शंभूगंज रोड पर सोमवार देर रात बाइक चालक की घर की दीवार से टकराने की वजह से मौत हो गई। रात होने की वजह से किसी को हादसे का पता नहीं चला। सुबह जब गांव के लोगों ने देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

जहानाबाद में नेशनल हाइवे 83 पर मुस्सी गांव के पास देर रात एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। धीनधौर बिगहा निवासी 57 वर्षीय रविंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>