बिहार में सड़क पर दौड़ी मौत; पटना के बख्तियारपुर में रफ्तार का कहर, 6 मरे

ऐप पर पढ़ें
बिहार की राजधानी पटना जिले के बाढ़ में रफ्तार का कहर ऐसा टूटा की एक साथ 6 लोगों की मौत हो गई। बख्तियारपुर थाना अंतर्गत बख्तियारपुर बिहार शरीफ सड़क मार्ग स्थित निर्माणाधीन फोरलेन पर हुई भीषण सड़क हादसे में स्कार्पियो सवार 12 में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही गाड़ी के अंदर दबकर मौत हो गई। जबकि एक महिला ने बख्तियारपुर सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया। वहीं सात लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है जिनमें से एक घायल की मौत हो गई।
हादसे के संदर्भ में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार स्कार्पियो और बोलेरो दो वाहन पर सवार होकर करीब दो दर्जन लोग नवादा जिले के हमीदपुर बारा से बाढ़ के उमानाथ मुंडन कार्यक्रम में आ रहे थे। रास्ते में स्कॉर्पियो गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। बख्तियारपुर में मानसरोवर पेट्रोल पंप से निकट तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक अज्ञात वाहन में पिछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो को परखच्चे उड़ गए। इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 4 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई गाड़ी में दबकर मौत हो गई। स्कॉर्पियो ने जिस गाड़ी में टक्कर मारी उसका चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुकेश सहनी के पिता की हत्या: दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा लीड करेंगी एसआईटी जांच
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर बड़ी संख्या में जुट गए। घायलों को पहले बख्तियारपुर सरकारी अस्पताल में भेजा गया जहां एक महिला मौत से हार गई। बाकी बचे लोगों को बेहत इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। कुल छह घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। उनकी हालत भी नाजुक बताई जी रही है। पुलिस ने दुर्घटना में मृत सभी लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। स्थानीय लोग दुर्घटना में शामिल फरार गाड़ी की तलाश की मांग कर हैं वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।