बिहार में शिक्षकों की तबादला नीति पर काम शुरू, कमिटी की पहली बैठक 11 जुलाई को
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग नीति पर काम शुरू हो गया है। इसे लेकर लेकर बनी कमिटी की पहली बैठक 11 जुलाई को होगी। शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों के स्थानांतरण और सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के पदस्थापन जैसे मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा। इस कमिटी का इसी महीने 2 जुलाई को गठन हुआ था, जिसे रिपोर्ट देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है।
शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में यह कमेटी गठित है। कमिटी इन मामलों के अलावा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, अवकाश तालिका के निर्माण और बिहार शिक्षा सेवा के कैडर के पुनर्गठन पर भी रिपोर्ट देगी। कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और फिर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
जब अचानक स्कूल पहुंच गए एस सिद्धार्थ, बच्चों की कॉपियां चेक कीं
बता दें कि बिहार में एक लाख 87 हजार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं, जिनका पदस्थापन किया जाना है। आगामी दिनों में आयोजित होने वाली परीक्षा में और भी नियोजित शिक्षक पास होंगे, जिनकी भी पोस्टिंग की जाएगी। ऐसे में इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग के फैसले का बेसब्री से इंतजार है। उम्रदराज शिक्षक एवं महिला टीचर ने सरकार से उन्हें दूसरे जिलों में पोस्टिंग न देने का अनुरोध भी किया था। कमिटी इन सभी पहलुओं पर गौर करके अपनी रिपोर्ट देगी। शिक्षा विभाग के सचिव ही अभी माध्यमिक शिक्षा निदेशक के प्रभार में हैं।