बिहार में मौत ने दिखाया तांडव, एक दिन में डूबकर 15 की मौत; लखीसराय में तीन मरे
ऐप पर पढ़ें
बिहार में रविवार को नदी-तालाब में मौत का तांडव देखने को मिला। एक दिन 15 लोगों की डूब कर मर गए। पूर्वी बिहार, सीमांचल के जिलों और मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, सारण व पूर्वी चंपारण में डूबने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। मरने वालों में तीन लखीसराय, बांका व मुजफ्फरपुर , बेगूसराय व पूर्वी चंपारण में दो-दो जबकि एक-एक खगड़िया, पूर्णिया, सारण व सीतामढ़ी के रहने वाले थे।
लखीसराय जिले के सदर प्रखंड की महिसोना पंचायत एवं तेतरहट थाना क्षेत्र के खैरी किऊल नदी घाट पर रविवार को दो युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक तेतरहट बाजार निवासी अजय भगत के पुत्र गौरव कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी व्यास दास का पुत्र सन्नी कुमार था। इधर चानन के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के सिंघौल गांव निवासी बाबू लाल ठाकुर के छह वर्षीय पुत्र पीयूष की मौत पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई।
वहीं बांका में रजौन थाना क्षेत्र के चकमुनिया गांव में तालाब में नहाने गए 12 वर्षीय दो बच्चों की डूब कर मौत हो गई। मृतकों में चकमुनिया गांव के मोहम्मद इम्तियाज का पुत्र दिलबर व इसी गांव के मोहम्मद एजाज का पुत्र आर्यन हैं। खगड़िया के बेलदौरान की कैंजरी पंचायत के बांके सिंह गांव में डूबने से तीन वर्षीय बालिका की मौत हो गई। पूर्णिया के बाघमारा गांव में धार में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई। वहीं किशनगंज के पोठिया की नोकट्टा पंचायत के चना नदी में नहाने गई एक आठ वर्षीय बच्ची रोशनी लापता हो गई।
इधर मुजफ्फरपुर में रविवार को डूबने से दो लोगों की जान चली गई। पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाने के हुसैनी सरेह स्थित पोखरा में डूबने से जहां एक बच्चे की मौत हो गयी। वहीं सारण में भी एक युवक की मछली मारने के दौरान डूबने से मौ हो गयी।वहीं बेगूसराय में दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी।