Published On: Thu, Jul 18th, 2024

बिहार में ताबड़तोड़ हत्याएं; छपरा में ट्रिपल मर्डर के बाद रोहतास में गोली मारकर दो लोगों की हत्या


ऐप पर पढ़ें

रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर काली स्थान के पास नहर घाट पर बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इनमें एक मृतक की पहचान बक्सर जिले के मुरार थाना अंतर्गत मनपा निवासी हृदयानंद यादव के 27 वर्षीय पुत्र गंगासागर उर्फ विनय कुमार के रूप में की गई। जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।  

थानाध्यक्ष ने बताया कि एक मृतक के पेट तथा दूसरे को कनपटी के पास गोली लगी है। घटनास्थल से 4 खोखा, एक बाइक, एक पॉलिथिन में पानी के जैसा कुछ तरल पदार्थ बरामद किया गया है। फोरेंसिक जांच के दौरान एक ही हथियार से दोनो को गोली मारने की बात बतायी जा रही है। मृतकों की आयु लगभग 25 से 30 वर्ष है। इस संबंध में मृतक के पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। मृतक विनय कुमार के पिता ने बताया कि बुधवार की दोपहर मेरे पुत्र को किसी ने फोन कर डुमरांव (बक्सर) आने को कहा। वह बिना किसी से पूछे बाइक लेकर निकल पड़ा। एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़िए- छपरा में ट्रिपल मर्डर: प्रेमी ने प्रेमिका, पिता और बहन को मार डाला, मां ने भागकर बचाई जान

बीते कुछ दिनों में बिहार में हत्याओं की घटनाओं में इजाफा दर्ज किया गया है। छपरा में ट्रिपल मर्डर के बाद अब रोहतास में दोहरा हत्याकांड ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले दरभंगा में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी।

वहीं दूसरी तरफ एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा है कि बिहार में पिछले 24 वर्षों में हत्या की दर आधी हो गई है। 2001 में यह प्रति लाख आबादी पर 4.4 थी, जो अभी घाट कर 2.1 हो गई है। वहीं बिहार चार्जशीट दायर करने वाले राज्यो में अग्रणी है। 94 फीसदी से अधिक मामलों में चार्जशीट दायर की जाती है। हत्याओं के मामले में बिहार का देश मे 14वां स्थान है। जबकि अन्य सभी अपराध में देश मे 21वां स्थान है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>