बिहार में टला बड़ा हादसा; कटिहार में तेल टैंकर मालगाड़ी बेपटरी, घंटों बाधित एनजेपी-मालदा रेल रूट
बिहार में बड़ा हादसा होने से टल गया। जब कटिहार रेल डिवीजन के एनजेपी-मालदा रेल रूट पर तेल टैंकर से भरी माल गाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गई। जिसके बाद हड़कंप मच गया। हादसे की घटना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना के बाद से कई घंटो से एनजेपी-मालदा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें बाधित हैं। कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
वहीं घटना की सूचना पर पहुंचा रेल प्रशासन ट्रैक में हुईं गड़बड़ियों को सुधानने में जुट गया है। वहीं इस बात की जानकारी सामने आई है कि टैंकर से तेल का रिसाव भी हो रहा है। तेल लदी मालगाड़ी के ट्रैक से उतरने से बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल स्थिति काबू में है, और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल इस रूट की ट्रेनें बाधित है।