बिहार में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या, बदमाशों ने सैलून में घुसकर सिर में गोली मारी
JDU Leader Murder: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे। तभी दो अपराधी अंदर आए और उन्हें सिर में गोली मारकर फरार हो गए। जेडीयू नेता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक वैभव भितहा प्रखंड की गुलहरिया पंचायत के मुखिया भी रह चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। बता दें कि तीन महीने पहले पटना में भी जेडीयू नेता सौरभ पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जो मामला काफी गर्माया था।