Published On: Sat, Nov 9th, 2024

बिहार में छठ के दौरान डूबने से 45 की मौत: मरने वालों में ज्यादा बच्चे, कई लापता की तलाश जारी; महापर्व पर नदी-तालाब में हादसा – Bhagalpur News


बिहार में छठ पर्व के दौरान डूबने से 45 लोगों की मौत हो गई है। कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के अलग-अलग जिलों में छठ पर्व पर डूबने से 22 लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा खगड़िया में 4 लोग डूब गए।

.

इसके अलावा मुंगेर और सहरसा में 3-3, मधेपुरा, किशनगंज, लखीसराय और अररिया में 2-2 लोगों और छपरा में 2 लोगों की डूबने से मौत हुई है। कटिहार और पूर्णिया में 1-1 की मौत हुई है।

वहीं, भागलपुर जिले में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। लापता की एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है।

खगड़िया में अलग-अलग जगहों पर छठ घाट तैयार करने और नदी में स्नान के दौरान दो किशोरी समेत पांच लोग डूब गए। इसमें से चार के शव को निकाला गया। लापता किशोरी को एसडीआरएफ टीम ढूंढ रही है।

मुंगेर जिले के अलग-अलग प्रखंड में गुरुवार और शुक्रवार को अर्घ्य के दौरान दो बच्चे समेत छह लोग डूब गए। इसमें से दो लोगों को गोताखोरों ने बचा लिया, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई और एक की तलाश जारी है। सहरसा में एक युवक, एक बच्चा और एक किशोरी की मौत हो गई। लखीसराय में छठ पूजा के दौरान घाट पर नहाने और सेल्फी लेने के दौरान दो बालक की मौत डूबने हो गई।

मोतिहारी में अलग-अलग जगहों पर डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई है।

मोतिहारी में अलग-अलग जगहों पर डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई है।

समस्तीपुर में डूबने से सबसे ज्यादा मौत

पूर्णिया के कसबा के मलहरिया कोसी नदी पुल के समीप गुरुवार को एक महिला का शव कोसी नदी से बरामद हुआ। कटिहार के बारसोई प्रखंड की कदमगाछी पंचायत के आलेपुर छठ घाट में छठ पूजा देखने गए भाई-बहन का घाट पर पैर फिसल जाने से दोनों डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बहन को बचा लिया, लेकिन भाई की डूबकर मौत हो गईं।

उधर, मधेपुरा में भी एक बच्चा समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। वहीं उत्तर बिहार में विभिन्न स्थानों पर डूबने से 19 लाेगाें की माैत हाे गई। समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 7 लाेगाें की माैत हुई है। वहीं, मुजफ्फरपुर में 3, सीतामढ़ी में 5, मोतिहारी में 2 और दरभंगा और मधुबनी में एक-एक व्यक्ति की माैत डूबने से हाे गई।

छपरा में नाव डूबी, 2 की मौत

छपरा में छठ महापर्व के दौरान एक नाव पलटने से 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। हादसा तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव के तालाब में हुआ। जहां छोटी सी नाव पर 10 लड़के सवार थे।

नदी में 5 बच्चे डूबे, दो की मौत

आरा सोन नदी में स्नान करते समय सहार प्रखंड में अंधारी गांव के घाट पर छह बच्चे-बच्चियों डूब गए। इनमें दो बच्चियों की मौत हो गई। डूबने और एसडीआरएफ के तलाशी अभियान के बाद 36 घंटे बाद भी एक बच्चा नहीं मिल सका है। घटना गुरुवार को सुबह 11 बजे चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव के सामने नदी में हुई।

ये खबर भी पढ़ें

छपरा में चंद सेकेंड में नाव पलटी, 2 की मौत,VIDEO:छठ के दौरान हादसा; छोटी सी नाव पर 10 लड़के सवार थे, 7 बचे, एक लापता

छपरा में छठ महापर्व के दौरान एक नाव पलटने से 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक लापता है। हादसा तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिंडा गांव के तालाब में हुआ। जहां छोटी सी नाव पर 10 लड़के सवार थे। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। 14 सेकेंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि नाव अचानक से पलट जाती है, और उसमें सवार 10 लड़के डूबने लगते हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>