Published On: Fri, Jul 19th, 2024

बिहार में खुलेगा निफ्ट, कपड़ा निवेशक लगाएंगे उद्योग; टेक्सटाइल इंवेस्टर्स मीट में बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह


ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय कपड़ा मंत्री और बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह लगातार बिहार में कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज पटना में आयोजित टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट में उन्होने कहा कि बिहार में टेक्सटाइल उद्योग लगेंगे। जिसके लिए भी निवेशक तैयार हैं। राज्य सरकार की सभी मांगे भी मान ली गई है। और निफ्ट का सेंटर खुलेगा। गिरिराज ने कहा कि इवेस्टर्स मीट में 90 फीसदी इन्वेटर्स बाहर से आए हुए है। जिसमें 60 फीसदी निवेशकों ने कपड़ा उद्योग में निवेश का हाथ उठाकर आश्वासन दिया है। 

वहीं बैठक में मौजूद उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा ने कहा कि इसी साल दिसंबर में बड़ा इन्वेस्टमेंट मीट होगा । इसके तहत ही टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट आयोजित किया गया। इससे पहले केंद्र में सरकार बनने के एक सप्ताह के अंदर ही उच्च स्तरीय टीम बिहार आई थी। बिहार में वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में क्या कुछ हो सकता है उस पर चर्चा हुई थी। आज इन्वेस्टर मीट में कई नए वस्त्र उद्योग से जुड़े  उद्योगपति भी पहुंचे हैं। सबको हम लोगों ने आमंत्रित किया है कि बिहार में उद्योग लगाए।

यह भी पढि़ए- दरभंगा, नवादा, गोपालगंज के बाद मोतिहारी में मुहर्रम जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा; गिरिराज सिंह भड़के


गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के दिन बदलने वाले हैं। यह जूट की धरती है और अब यह जूट उद्योग के लिए जानी जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले कुछ नहीं होता था, लेकिन डबल इंजन की सरकार बिहार में जब-जब काम करती है तो वह दिखता है। कपड़ा उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए योजना के तहत पांच राज्यों को चुना गया है।

जिसकी पहली मीटिंग बिहार में हुई और यह काफी सफल रही। दूसरी मीट का आयोजन ओडिशा में होगा। उसके बाद उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस तरह का आयोजन होगा, ताकि हर जगह कपड़ा मंत्रालय से जुड़कर निवेशक उद्योग और रोजगार की संभावना बना सकें। राज्य की सरकार ने मुजफ्फरपुर और बेतिया को बेहतर क्लस्टर के रूप में विकसित किया है और अब हम बेगूसराय को तीसरे क्लस्टर के रूप में विकसित करने जा रहे हैं। बिहार में टेक्सटाइल्स के लिए अपार संभावनाएं हैं, यह एक बड़ा लोकल बाजार भी है और यहां जब टेक्सटाइल्स फैक्ट्री लगेगी तो मजदूर भी यहीं के रहेंगे जिससे बिहार को अच्छा मुनाफा होगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>