Published On: Sat, Jan 4th, 2025

बिहार में कोहरे का कहर जारी: दरभंगा से उड़ान भरने वाली सभी 14 फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों ने किया हंगामा


Fog continues to wreak havoc in Bihar All 14 flights flying from Darbhanga cancelled passengers create ruckus

परेशान यात्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शीतलहर में कोहरे का कहर जारी हो चुका है, जिस कारण विजिबलिटी एकदम कम हो गया है, जिसका सीधा असर विमानों सेवाओं पर दिखने लगा है। बता दें कि ऐसे हालात में दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को शनिवार के दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Trending Videos

बता दें कि दरभंगा से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट और इंडिगो की सभी 14 आने-जाने वाले विमानों को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से आज के दिन यात्रा करने आए यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिस कारण यात्रियों ने काफी हंगामा किया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उन्हें कम विजिलिटी होने का कारण बताकर विमानों को कैंसिल कर दिए जाने की बात कही है। दूर-दूर से भारी बैग लेकर सफर करने आए यात्रियों को बैरंग अपने घर लौटने को मजबूर होना पड़ा।

 

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत चालू किया गया था, जो आज भी देश भर में व्यावसायिक तौर पर देश में इस वर्ष भी नंबर वन स्थान पर बना हुआ है। बताया जाता है कि यह एयरपोर्ट 2022-23 में जहां एक करोड़ रुपये का मुनाफा दिया था। वहीं, 2023-24 के सिर्फ अक्तूबर महीने तक आठ करोड़ का मुनाफा सरकार को दे चुका है। फिर आज तक इस एयरपोर्ट पर फ्लाइट के रात में या कम विजिबलिटी लैंड और टेकऑफ करने वाली लाइट सिस्टम को नहीं लगाया जा सका है।

क्या बोले यात्री…

फारबिसगंज से बैंगलोर की यात्रा करने आए ऋषव अभिषेक ने बताया कि वे अपनी बहन और भांजे को छोड़ने के लिए कैब बुक करके दरभंगा एयरपोर्ट आए थे। यहां आने से पहले कोई भी मैसेज स्पाइसजेट की तरफ से नहीं मिला था। यहां आने के बाद फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी जा रही है। मेरी बहन का ऑफिस खुला हुआ है, उसे सोमवार को जॉइन करना था। अब उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, सीतामढ़ी जिले के पुपरी से दिल्ली की यात्रा करने आई वंशिका ने बताया कि उन्हें कोई भी मैसेज फ्लाइट कैंसिल होने का नहीं दिया गया था। अब यहां आने के बाद एयरलाइंस वालों ने कैंसिल होने की बात कही है। अब इन लोगों ने छह जनवरी के बाद री-सेड्यूल होने की बात कह रहे हैं। उन्हें छह जनवरी को नई नौकरी जॉइन करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वे हर बार अच्छे तरीके से आ जाती हैं। लेकिन जाने के समय अक्सर उन्हें परेशान होना पड़ता है।

वहीं, जनकपुररोड निवासी रंजना झा ने कहा कि लोग इतने पैसे देकर टिकट बुक कराते हैं। फिर भी दरभंगा एयरपोर्ट पर सरकार की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। वह दिल्ली की यात्रा करने दरभंगा एयरपोर्ट आई थी, यहां आने के बाद सभी फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>