Published On: Thu, Dec 19th, 2024

बिहार में कांग्रेस-भीम आर्मी प्रदर्शन: गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, कहा- माफी मांगने तक करेंगे विरोध


Congress-Bheem Army protest in Muzaffarpur Amit Shah effigy burnt said will protest till he apologizes

विरोध प्रदर्शन करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। मुजफ्फरपुर शहर में गुरुवार शाम कांग्रेस पार्टी के नेताओं और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंक विरोध जताया। सरैयागंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में जमकर नारे लगाए।

Trending Videos

बता दें कि सदन में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह के बयान पर मुजफ्फरपुर में भी अब जमकर प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका गया। प्रदर्शन सरैयागंज चौराहे पर किया गया। जहां कांग्रेस पार्टी के नेताओं और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान का विरोध किया। भाजपा का संविधान से नफरत विगत चुनाव में ही सामने आ गया था, जो आमजन में बचा था, वो राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह का संविधान निर्माता डॉ. भीमराव  आंबेडकर के प्रति आपत्तिजनक शब्द से उनकी सोच समूचे देश के सामने आ गई है।

इस दौरान में कांग्रेस नेता समीर कुमार ने कहा, बाबा साहब पर गृहमंत्री का अपमानजनक टिप्पणी को न देश भुला है न बर्दाश्त करेगा। गृहमंत्री अमित शाह के मुंह से संसद में संविधान के प्रति मूल भावना प्रकट हो गई। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बयान बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान के प्रति अपमानजनक है। अमित शाह को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए।

प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह के पुतले को फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाए और उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में भी नारे लगाए और उनके योगदान को याद किया है। वहीं, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते तो आने वाले समय में जिले सहित प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा और यह आगे चलकर और भी विरोध होगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>