बिहार में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल: 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट; आकाशीय बिजली से 4 की मौत – Patna News

बिहार में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है। इस कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार कम है। वहीं, 16 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना है।
.
आकाशीय बिजली से बुधवार को छपरा में आठवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य घायल हो गए। वहीं, जहानाबाद में भी आकाशीय बिजली से तीन की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून कमजोर रहा। हालांकि, कई जगहों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगस्त में मानसून के मजबूत होने के आसार हैं। अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून एक्टिव होने के साथ साथ कई जगहों पर तेज बारिश होगी।


